उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विदेशी मेहमानों से गुलजार होगा काशी, महाकुंभ के दौरान रोज एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद - Mahakumbh 2025 - MAHAKUMBH 2025

जनवरी में होने वाले संगम तट पर महाकुंभ की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही हैं. महाकुंभ के दौरान बनारस मेंबड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 6:28 PM IST

वाराणसी: लोकसभा चुनाव ने सियासी महाकुंभ की शुरुआत कर दी है. वहीं दूसरी ओर जनवरी में होने वाले संगम तट पर महाकुंभ की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है. एक और जहां प्रशासन अभी से है टेंट की व्यवस्थाएं करने में जुट गया है तो वहीं दूसरी ओर होटल कारोबारी भी मेहमानों के आवभगत की कवायद में लगे हुए हैं. टूर-ट्रैवल से जुड़े लोगों का दावा है कि इस बार प्रतिदिन 1 लाख से ज्यादा विदेशी मेहमान महाकुंभ को और भी ज्यादा गुलजार करेंगे.

वाराणसी से जुड़े ट्रैवल एजेंट और कारोबारी इसको लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं. होटलों और गाड़ियों की बुकिंग शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में लोग बुकिंग प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. इंक्वायरी के कारण होटल से जुड़े हुए लोग जहां नए होटल बनवा रहे हैं तो वहीं ट्रैवल से जुड़े लोग गाड़ियां भी खरीद रहे हैं और बुकिंग में जुट गए हैं. इस बार विदेशी पर्यटक भी लाखों की संख्या में आने वाले हैं. ट्रैवल एजेंटों के पास उनकी भी बुकिंग कॉल्स अधिक आ रही हैं.

मार्च तक आएगी सबसे अधिक बुकिंग: स्प्रिचुअल टूर ऑपरेटर सन्तोष सिंह बताते हैं कि, इस बार महाकुंभ का अयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर विशेष रूप से विदेशी पर्यटकों ने जानकारी लेनी शुरू कर दी है. टर्की देश के भी लोग यहां आने के लिए इंक्वायरी कर रहे हैं. महाकुंभ जनवरी से मार्च तक चलेगा. इसके लिए अभी से बुकिंग आनी शुरू हो गई है. आज की तारीख में हमारे पास 50 बुकिंग कन्फर्म हो चुकी है. आने वाले समय में यह कम से कम 500 फाइल होगी.

प्रयागराज में आएंगे एक लाख विदेशी पर्यटक:इस महाकुंभ में विदेशी पर्यटकों के आने की बात करें तो रोजाना कम से कम 50 हजार से एक लाख पर्यटकों के आने की संभावना है. ये जब आते हैं तो प्रयागराज में तीन नाइट रुकते हैं. ये लोग मुख्य रूप से अखाड़ा देखना चाहते हैं. इसके साथ ही वे सब साधु संतों के साथ रहना पसंद करते हैं. विदेशी पर्यटक उनके लिए ही आते हैं. दूसरा उनके मन में ये बात भी होती है कि जितनी उनके देश की जनसंख्या है उतने लोग एक दिन में प्रयागराज में इकट्ठा हो जाते हैं. ऐसा क्या खास होता है.

होटल कारोबारी भी मेहमानों के आवभगत की कवायद में लगे हुए हैं.
इस बार होगी 50 फीसदी अधिक बुकिंग: विदेशी पर्यटकों के आने से टूरिज्म कारोबार को बहुत अधिक फायदा पहुंचा है. इस बार तो ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट आएंगे. जो बुकिंग अभी चल रही इससे 50 फीसदी अधिक मानकर चल सकते हैं. ये बुकिंग जनवरी से लेकर मार्च तक होगी, जबकि जनवरी से मार्च पहले से ही बनारस फुल रहता है. मगर इस बार उससे भी 50 फीसदी लोग अधिक आएंगे. यहां जो ट्रैवल एजेंट हैं वे पहले से ही 3-4 गाड़ी खरीद लेंगे.

होटलों की बुक बुकिंग के लिए दिखेगी मारामारी: उन्होंने बताया कि, जो लोग गाड़ियां चलवाते हैं वे लोग कम पड़ने पर खरीद लेंगे. कयोंकि इस बार भीड़ सिर्फ प्रयागराज में ही नहीं बल्कि अयोध्या और बनारस में भी रहेगी. साथ ही साथ लखनऊ में भी भीड़ रहेगी. यहां पर होटलों की अधिक बुकिंग रहेगी. ऐसे में होटल की मारामारी की स्थित बनी रहेगी. ऐसे में बनारस के सभी ट्रैवल एजेंटों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस बार न सिर्फ बुकिंग पहले से कहीं अधिक रहने वाली है बल्कि पर्यटन के कारोबारियों को भी अधिक फायदा मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- IIT-BHU में कैंपस प्लेसमेंट: 1330 विद्यार्थियों का सेलेक्शन, सबसे अधिक 1.68 करोड़ का पैकेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details