बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के मोतिहारी में आनंद बिहार रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस पर पथराव, एक यात्री जख्मी - Stone Pelting on Train - STONE PELTING ON TRAIN

बिहार के मोतिहारी में बापूधाम स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर सदभावना एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी पर पथराव किया गया. पत्थर लगने से एक यात्री का सिर फट गया और नाक टूट गई. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
ट्रेन पर पथराव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 6, 2024, 10:45 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली गाड़ी संख्या 14016 सद्भावना एक्सप्रेस पर आसामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया.पथराव के कारण स्लीपर बोगी में सफर कर रहे कई यात्री जख्मी हो गए. पत्थरबाजी बापूधाम स्टेशन के समीप सिघिंया समपार फाटक के पास की बताई जाती है. एक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

ट्रेन पर पथराव : बता दें कि घटना सोमवार की रात लगभग 08:15 मिनट की बतायी जा रही है. पत्थरबाजी में जख्मी हुए यात्री की पहचान सुगौली नगर पंचायत वार्ड संख्या 8 के रहने वाले मनोज सोनी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक मनोज सोनी मोतिहारी से अपना जरूरी कार्य निपटाने के बाद बापूधाम माेतिहारी स्टेशन से आनंद बिहार से रक्सौल जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस में 8 बजे सुगौली जाने लिए स्लीपर बोगी में सवार हुए थे.

कई यात्री जख्मी, एक गंभीर : बापूधाम स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद सिंघिया गुमटी से ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी आसमाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. पथराव में कई यात्री जख्मी हो गए. जबकि एक पत्थर सीधे मनोज सोनी के सिर पर लगा. जिससे उनका सिर फट गया. साथ ही उनके नाक की हड्डी टूट गई. ट्रेन के सुगौली स्टेशन पर पहुंचने के बाद जख्मी मनोज सोनी के परिजन इलाज के लिए उसे अपने निजी वाहन से मोतिहारी लाए और उसको निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया.

''आनंद विहार-रक्सौल डाउन सद्भावना एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके जाने से एक यात्री को गंभीर चोट लगी है. जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है और वह खतरा से बाहर है. घटना को लेकर बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट में रेलवे एक्ट की धारा 153 के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.''- डॉ.गौरव मंगला, मुजफ्फरपुर रेल एसपी

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details