सड़क हादसे के बाद आग का गोला बना हाइवा पटना: बिहार की राजधानी पटना के रूपसपुर में सड़क दुर्घटना हो गई. चुल्हाई चक में हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे से गुस्साए लोगों ने हाइवा ट्रक में आग लगा दी. ट्रक धू-धू कर जलता रहा. लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस के भी पसीने छूट गए.
पटना सड़क हादसे में युवक की मौत : हालांकि रूपसपुर थाने की पुलिस ने मोर्चा संभाला और प्रदर्शन कर रहे लोगों को सड़क से खदेड़ दिया. घटना स्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंची तब जाकर पुलिस एक्शन ले पाई. इससे पहले पुलिस को स्थानीय लोगों के आक्रोश के चलते पीछे हटना पड़ा था.
आक्रोशित लोगों ने फूंका हाइवा: वीडिया में देखा जा सकता है कि हाइवा आग की लपटों में घिरा है. इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन समय रहते उसकी आग को बुझा नहीं पाई. इस बारे में पुलिस का बयान अभी तक नहीं आया है. हालांकि पुलिस ने मौके पर हालात को काबू में कर लिया है.
सड़क हादसे के बात फूटा गुस्सा: बता दें कि हाइवा ने एक युवक को कुचल दिया. हादसे में उसकी तत्काल ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने हाइवा ट्रक को घेर लिया. इस दौरान ट्रक का ड्राइवर भाग निकला. गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शन को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें-