लखीसराय: बिहार में परिवहन नियम को अनदेखा करने का परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की मौत हो जा रही है. ताजा मामला बिहार के लखीसराय जिले से सामने आ रहा है. जहां हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है.
बाइक चालक की मौके पर मौत:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के एनएच 80 पर देर रात सड़क हादसा में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक युवक की घायल होने की खबर सामने आई है. मृतक सहजदपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह का 36 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार है. जबकि घायल की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.
सदर अस्पताल में घायल को कराया भर्ती: बताया जा रहा कि हादसे के बाद दोनों युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया. जहां घायल का इलाज जारी है. इस बात की सूचना मिलने पर लखीसराय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.