उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत के उर्स मेला परिसर में गिरा विशालकाय पेड़, एक की मौत, आठ घायल - tree fell in ranikhet

tree fell in ranikhet, Ranikhet Urs Fair Complex रानीखेत के उर्स मेला परिसर में तूफान से विशालकाय पेड़ गिर गया. पेड़ की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना में आठ लोग घायल हो गये. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Etv Bharat
रानीखेत के उर्स मेला परिसर में गिरा विशालकाय पेड़ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 1, 2024, 8:00 PM IST

अल्मोड़ा: जिले के रानीखेत तहसील में शनिवार को दोपहर बाद आए आंधी तूफान ने कहर मचाया. इस दौरान उर्स मेला परिसर में एक विशालकाय पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना में आठ लोग घायल हो गए. जिनमें से दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सालय से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. इसके अलावा झलोरी एवं गनियाद्योली में भी पेड़ गिरने से अनेक लोग घायल हो गए हैं. घायलों को रानीखेत चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

शनिवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली. जिसके बाद तेज आंधी तूफान शुरू हो गया. इसी दौरान रानीखेत के केंट एरिया में चल रहे उर्स मेले में अफरा तफरी का माहौल हो गया. इसी दौरान उर्स मेले के परिसर में अचानक एक विशालकाय पेड़ गिर गया. पेड़ की चपेट में 9 लोग आ गए. जिनमें से यूपी के रामपुर निवासी संजू देवल (50 वर्ष) पुत्र रामचंद्र की पेड़ से दबने से मौत हो गई. रानीखेत के बमस्यू निवासी कृष्णा (15 वर्ष) पुत्र कमल, बमस्यू निवासी हिमांशु पुत्र पुरन सिंह बिष्ट, सितारगंज उधम सिंह नगर निवासी सरताज पुत्र इकराज, बाजपुर ऊधम सिंह नगर निवासी राजपाल पुत्र टीकाराम, जरूरी बाजार रानीखेत निवासी मेघा पुत्री बिपिन चंद्र, बाजपुर ऊधम सिंह नगर निवासी कमरू खान पुत्र अब्दुल राशीद, रामपुर यूपी निवासी नबी अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद, बाजपुर ऊधम सिंह नगर निवासी नासिर पुत्र मोहम्मद अनीफ घायल हो गए.रानीखेत प्रभारी निरीक्षक ने बताया मौके पर सभी को निकाल लिया गया है. कृष्णा और सरताज की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

झलोरी व गनियाद्योली में भी लोग घायल: शनिवार को आए आंधी तूफान से झलोरी एवम गनियाद्योली में भी पेड़ गिरा. पेड़ की चपेट में आने से अनेक लोग घायल हो गए. इस दौरान से झलोरी गांव में पेड़ एक वहां के ऊपर गिरा. पेड़ की चपेट में आने से 13 वर्षीय रिया उर्फ रदिमा पुत्री शंकर दत्त, सनाडा भिकियासेन निवासी हंसी देवी पत्नी हरिदास एवम किरन पत्नी खीमानंद निवासी घायल हो गए. गनियाद्योली में गिरे पेड़ की चपेट में आने से गनियोद्योली रानीखेत निवासी पीतांबर पुत्र देवी दत्त घायल हो गए. जिन्हें रानीखेत चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

पढे़ं-उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कैसा रहेगा बीजेपी-कांग्रेस का हाल? जानिए क्या कहते हैं एग्जिट पोल - Uttarakhand Exit Polls 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details