झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में सीनियर आईएएस अधिकारी के रिश्तेदार से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, बिल्डर का करते हैं काम - Extortion demanded from Builder - EXTORTION DEMANDED FROM BUILDER

Extortion demanded from Builder. राजधानी रांची के चर्चित बिल्डर निशित कुमार केसरी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी मांगने वालों ने केसरी को रंगदारी के पैसे का भुगतान करने के लिए पांच दिन का समय दिया है. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है.

Extortion demanded from Builder
प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 7, 2024, 10:56 PM IST

रांची:राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित अशोक नगर के रहने वाले बिल्डर निशित कुमार केसरी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. अपराधियों ने निशित को धमकी दी है अगर पांच दिनों के भीतर रंगदारी की रकम नदीं दी गई , तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा. आपको बता दे कि बिल्डर निशित कुमार केसरी पूर्व गृह सचिव राजीव अरूण एक्का के रिश्तेदार हैं. निशित का झारखंड में कंस्ट्रक्शन का बड़ा कारोबार है. इस संबंध में बिल्डर ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पांच दिन में डिमांड पूरा नहीं हुआ तो भुगतना पड़ेगा परिणाम

बिल्डर की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि तीन अगस्त को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अंजान व्यक्ति ने पत्र भेजा, जिसमें कहा गया है कि बड़ा काम कर रहे हैं तो पैसा देना होगा. बिल्डर से पत्र के माध्यम से अपराधियों ने एक करोड़ रुपए की डिमांड की है. कहा है कि यह रकम वह पांच दिन के भीतर उन्हें दे दें. अगर वह राशि नहीं देते हैं तो इसका परिणाम भुगतने को तैयार रहे. अपराधियों की धमकी के बाद बिल्डर का पूरा परिवार दहशत में है. बिल्डर ने इस मामले की जानकारी राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता को भी दी है, साथ ही अरगोड़ा थाने में भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में अपराधियों की पहचान करने उन पर कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है.

सुरक्षा मुहैया कराए पुलिस

बिल्डर ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनका पूरा परिवार इस धमकी से डरा सहमा हुआ है. इसलिए दो सुरक्षाकर्मी उन्हें मुहैया कराया जाएगा. उसका सारा खर्च वह उठाएंगे, पुलिस के बिल्डर की सुरक्षा मुहैया कराने की दिशा में भी कार्रवाई प्रारंभ की गई है.

ईडी ने किया था रेड

निशित केसरी झारखंड के चर्चित बिल्डर हैं. ईडी ने मनी लांड्रिंग के आरोप में मई 2022 में बिल्डर निशित कुमार केसरी के ठिकानों में छापेमारी भी की थी.

ये भी पढ़ें:

कोयला कंपनी के एचआर से रंगदारी मांगने वाले अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद - Criminal Arrested in Pakur

गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर व्यवसायी से मांगी गई 20 लाख रुपए की रंगदारी, नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी - Gangster Prince Khan

ABOUT THE AUTHOR

...view details