राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: राजस्थान के बालोतरा में लाखों की इंडियन फेक करेंसी के साथ एक गिरफ्तार, जानें क्या थी साजिश

बालोतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई. इंडियन फेक करेंसी के साथ एक आरोपी को दबोचा.

ETV BHARAT Balotra
इंडियन फेक करेंसी के साथ एक गिरफ्तार (ETV BHARAT Balotra)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2024, 6:22 PM IST

बालोतरा : सीमावर्ती बालोतरा जिले में पुलिस ने बड़ी संख्या में जाली नोटों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. एसपी कुंदन कंवरिया ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि डीएसटी बालोतरा व थाना जसोल ने जाली नोट की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. साथ ही मौके से 8 लाख 97 हजार 5 सौ रुपए के जाली नोट बरामद किए. वहीं, एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा एक मोटर साइकिल को भी जब्त किया है.

एसपी ने बताया कि जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि बालोतरा निवासी भरत कुमार पुत्र हरचंदराम के पास से जाली नोट बरामद हो सकते हैं. इस पर जसोल थाना पुलिस मय जिला स्पेशल टीम बालोतरा ने नाकांबदी कर दी. साथ ही आरोपी को दस्तयाब कर नियमानुसार उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी भरत कुमार के पास 500-500 के कुल 1795 नोट (8,97500 रुपए) बरामद हुए. उसके बाद जाली नोटों को जब्त कर भरत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में पुलिस थाना जसोल पर प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.

एसपी कुंदन कंवरिया (ETV BHARAT Balotra)

इसे भी पढ़ें -भीलवाड़ा में 5400 रुपए के नकली नोट पकड़े, चार आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग निरूद्ध

एसपी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में जालोर के किसी व्यक्ति से जाली नोट लाने की बात कही है. वो ये सारे नोट बालोतरा मार्केट में खपाने के लिए लाया था. इससे पहले दो बार वो जाली नोटों को बाजार में खपा चुका था. उसने बताया कि पहले राउंड में करीब 40 लाख के नकली नोट लेकर आया था, लेकिन उसकी प्रिंटिंग खराब थी. इस लिए उसे मार्केट में खपा नहीं पाया. उसके बाद प्रिंटिंग इंप्रूव करते हुए नकली नोट मार्केट में खपाए.

एसपी ने बताया कि आरोपी जिस व्यक्ति से नोट लाया है, उसको नामजद किया गया है. उसके बारे में जानकारी जुटा कर उसको पकड़ने के लिए टीम को भेज दिया गया है. आरोपी 40 हजार रुपए के बदले एक लाख रुपए के नकली नोट देता था. पुलिस को अंदेशा है कि इसके पीछे कोई बड़ा रैकेट है. ऐसे में पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details