खेतड़ी. पुलिस ने राजस्थान रोडवेज बस में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा की शीशी बरामद हुई है. थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिंघाना से खेतड़ी जा रही रोडवेज बस में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहा है. सूचना के आधार पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान सिंघाना से खेतड़ी की तरफ आने वाली राजस्थान रोडवेज बस को रोककर तलाशी ली गई, तो बस के सबसे पीछे वाली सीट पर एक युवक के पास दो बैग मिले, जिसके अंदर प्लास्टिक की शीशी में प्रतिबंधित नशीली दवा भरी हुई थी.
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी महेंद्र मीणा (20) को थाने में लाकर उसके पास मिली प्रतिबंधित नशीली दवा के बिल, लाइसेंस, डाक्टर की पर्ची आदि के बारे में पूछताछ की गई, तो आरोपी ने कोई संतोषपूर्वक जवाब नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ने जिला औषधि नियंत्रक अधिकारी को मौके पर बुलाया और युवक के पास मिली नशीली दवा की तस्दीक करवाई गई, तो सामने आया कि युवक द्वारा प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है. इस संबंध में पुलिस ने युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.