औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के कासमा थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए बदमाश की पहचान सलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरवां टोला मोहनपुर निवासी सुरज कुमार के रूप में की गई है. इसके विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूटपाट सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं.
क्या है मामलाः 7 फरवरी की शाम 6 बजे की घटना है. कासमा थाना क्षेत्र अंतर्गत अथुआ इंजिनियरिंग कॉलेज मोड़ के समीप मनसा बिगहा निवासी सीएसपी संचालक भीम कुमार से कार सवार नकाबपोश बदमाशों ने 1 लाख 25 हजार रुपये, मोबइल फोन, बायोमीट्रिक मशीन एवं बाइक की चाबी छीन ली थी. पीड़ित सीएसपी संचालक ने बताया था कि कलेक्शन कर घर लौट रहा था, तभी घात लगाए कार सवार बदमाशों ने डरा-धमकाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. सीएसपी संचालक से लूटपाट मामले में चार दिन बाद यानी कि 11 फरवरी को केस दर्ज किया गया था.
चार अभियुक्तों की तलाशः घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी - 02 अमित कुमार के नेतृत्व थानाध्यक्ष मो. इमरान आलम एवं सशस्त्र बलों ने कांड का उद्भेदन किया. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसका एक गिरोह है, जो सीएसपी संचालकों से लूट-पाट करता है. उस कांड में चार अन्य अभियुक्त शामिल थे. उनके नाम गोलू सिंह उर्फ पिस्टल सिंह, अमर कुमार, रितेश सिंह उर्फ रितेश कुमार और राहुल कुमार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
"सीएसपी संचालक से लूटकांड के एक गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन किया है. मामले में एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. अन्य अभियुक्तों का तलाश की जा रही है. पकड़े गए अप्राथमिकी अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है."- अमित कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
इसे भी पढ़ेंः चेक का क्लोन तैयार कर पैसे उड़ान वाले गिरोह का पर्दाफाश, पटना से मास्टरमाइंड गिरफ्तार - Cyber Crime In Aurangabad