अंता (बारां) :बीना से कोटा रेल लाइन पर ट्रेन को एक बार फिर बेपटरी करने की साजिश सामने आई है. रेलवे ट्रैक पर बड़ी संख्या में पत्थर रखे मिले. ट्रैक पर रखे इन पत्थर से ट्रेन नंबर 22984 इंदौर-कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस टकरा गई, लेकिन गनीमत रही कि ट्रेन बेपटरी नहीं हुई. चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को कंट्रोल किया. मामला बारां जिले के अंता का है.
अंता पुलिस उप अधीक्षक सोजी लाल मीणा ने बताया कि घटना के बाद अंता थाने में रेलवे अधिकारियों की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. घटना रविवार रात करीब 10.45 बजे की है. रेलवे के अधिकारी शिकायत को लेकर सोमवार को थाने पहुंचे थे. बता दें कि इससे पहले भी बारां जिले में एक बाइक का स्क्रैप रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति रखकर चला गया था, जिससे एक मालगाड़ी टकरा गई थी. घटना छबड़ा गुगोर और भूलोन स्टेशन के बीच हुई थी. इस मामले पर आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी गजराज कंजर को गिरफ्तार भी किया था. देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रेन को बेपटरी करने की कई साजिश सामने आ चुकी हैं.