झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: 'ससुर रघुवर दास हैं मेरे आदर्श', पूर्णिमा दास साहू ने बताया चुनाव जीतने पर किस मुद्दे पर करेंगी काम

पहली बार चुनाव लड़ रहीं जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

Purnima Das Sahu
ईटीवी भारत ग्राफिक्स इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में सबकी नजर राज्य के कई विधानसभा क्षेत्रों पर है. जमशेदपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. पिछले 40 सालों से इस विधानसभा में बीजेपी के विधायक रहे हैं. 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराया था. जिसके बाद इस बार रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू इस सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं. ईटीवी भारत संवाददाता ने पूर्णिमा दास साहू से खास बातचीत की.

गौरतलब हो कि पूर्णिमा दास को टिकट मिलने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी भी जताई, लेकिन पूर्णिमा दास ने सभी से मिलकर और उनका आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार में उतर गई हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पूर्णिमा दास ने कहा कि मैं पहले पत्रकार थी और लोगों का दुख-दर्द समझती रही. जमशेदपुर में शादी के बाद मुझे राजनीतिक क्षेत्र में कई चीजों को समझने का मौका मिला. मेरे ससुर रघुवर दास लंबे समय तक इस क्षेत्र से विधायक रहे. उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए लगातार विकास कार्य किए हैं.

भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू से बात करते संवाददाता जितेंद्र कुमार (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि वर्तमान चुनावी माहौल में कई समस्याएं देख रही हूं जिसमें शुद्ध पेयजल एक बड़ी समस्या है. वहीं आधी आबादी पर हो रहे अत्याचार को देखकर केंद्रीय नेतृत्व को लगा कि महिलाएं ही महिलाओं की समस्याओं का समाधान कर सकती हैं और उनकी भावनाओं को समझ सकती हैं. यही वजह है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 12 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

पूर्णिमा दास ने कहा कि राजनीति में मैं अपने ससुर को अपना आदर्श मानती हूं क्योंकि जिस तरह से उन्होंने अपना पूरा जीवन राजनीति के क्षेत्र को समर्पित कर दिया, वे जनता के सुख-दुख के साथी बने, वहा काफी प्ररेणादायी है. आरोप-प्रत्यारोप पर पूर्णिमा दास ने कहा कि राजनीति में ये होते रहते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि मर्यादा बनी रहे.

उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद मैं क्षेत्र में मालिकाना हक के साथ-साथ पानी की व्यवस्था, बिजली और साफ-सफाई के मुद्दे पर काम करूंगी. चुनाव लड़ना उनके लिए कितनी बड़ी चुनौती है, इस पर पूर्णिमा दास ने कहा कि चुनौतियां हर क्षेत्र में हैं और ये हमें मजबूत बनाती हैं, इनसे निपटने के लिए हमें इनका डटकर सामना करना होगा. अगर कोई मेरे बारे में कुछ भी कहता है तो महिलाएं मेरे साथ हैं, वे जवाब देंगी.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: एक खास परिवार की गुंडागर्दी होगी खत्म, जनता ने मेरा ट्रेलर देखा है, अब पूरी पिक्चर देखेगी: डॉ अजय कुमार

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: राजनीति में चुनौतियां नहीं तो मजा भी नहीं- पूर्णिमा दास

Jharkhand Election 2024: जमशेदपुर पूर्वी में भाजपा प्रत्याशी का विरोध, कार्यकर्ताओं ने कहा- परिवारवाद नहीं चलेगा फिर निर्दलीय ही जीतेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details