राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शारदीय नवरात्रि 2024: धौलपुर जिले में मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, माता के विभिन्न स्वरूपों की स्थापना - Sharadiya Navratri 2024 - SHARADIYA NAVRATRI 2024

पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में शारदीय नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों और घरों में शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की गई.

Sharadiya Navratri 2024
धौलपुर जिले में मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब (Photo ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 3, 2024, 5:34 PM IST

धौलपुर:जिले में गुरुवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में माता के विभिन्न स्वरूपों की स्थापना की गई.नौ दिन तक चलने वाले नवरात्र महोत्सव में जागरण और भजन संध्या आदि कार्यक्रम होंगे.

जिले में नवरात्रि के पहले दिन गुरुवार को मां शैलपुत्री की पूजा हुई. जिले भर में सुबह 11 से माता की प्रतिमाओं की स्थापना की गई. पिछली बार की तरह इस बार भी भक्तों ने इको फ्रेंडली प्रतिमाएं स्थापित की. गुरुवार को ढोल नगाड़ों और भक्तिमय गीतों के साथ प्रतिमा स्थापित की गई.

पढ़ें: मेहरानगढ़ का चामुंड़ा माता मंदिर: सुबह से लग रही कतारें, सूर्यनगरी की रक्षा करती है देवी

आचार्य अवध किशोर ने बताया कि इस बार शारदीय नवरात्र में माता अपने उग्र रूप में आ रही है. नवरात्र में कई विशेष योग बन रहे हैं. नवरात्रि के शुरू होते ही शहर के सभी माता के मंदिरों में झांकियां सजाई गई. आचार्य ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा हुई. आचार्य ने बताया कि इस बार नवरात्र में तिथियां बढ़ रही हैं, जो कि शुभ संकेत मानी जा रही है. इस बार नवरात्र में माता पालकी में सवार होकर आई हैं. नवरात्र को लेकर अगले 9 दिनों तक धौलपुर जिले में जगह-जगह माता के जगराता की कार्यक्रम आयोजित होंगे. पहले दिन कई मंदिरों में कलश यात्रा भी निकली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details