नई दिल्ली:एक बार फिर दिल्ली के सभी 11 जिलों के डीएम अलग-अलग गांव के रात्रि प्रवास पर है. वेस्ट जिले की डीएम डॉक्टर किन्नी सिंह ने शनिवार की रात नीलवाल गांव में प्रवास किया और उन्होंने ग्रामीणों की न सिर्फ समस्याएं सुनी बल्कि कुछ तो तत्काल दूर करने का निर्देश दिया तो कुछ का समयबद्ध तरीके से खत्म करने का आश्वासन.
उनके साथ वेस्ट जिले के तमाम अधिकारियों के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी साथ रहे. इस दौरान नीलवाल गांव के साथ-साथ आसपास के कई गांव के लोगों के साथ संवाद के जरिए उन गांव की अलग-अलग तरह की समस्याओं पर चर्चा हुई. डीएम किन्नी सिंह ने बताया कि इस दौरान अलग-अलग गांव से आए लोगों ने गांव में चौपाल की समस्या के साथ-साथ स्कूल का अपग्रेडेशन, गांव में ट्रांसपोर्ट की समस्या प्रमुख रूप से लोगों ने उनके सामने रखी. जिस पर उन्हें भरोसा दिलाया गया कि इन सभी समस्याओं का निवारण एलजी के आदेश अनुसार किया जाएगा.
इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में दी जाने वाली योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया. कुछ मामले में तो वेस्ट जिले के महिला एवं बाल विकास कल्याण और दूसरे विभाग के अधिकारियों ने कई मामले को सुलझाया भी. इसके लिए वो खुद कुछ घरों तक भी पहुंची. इन सबके अलावा डीडीए की योजना जो विकास से संबंधित है को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया.
ये भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, गाजियाबाद में 10 हजार स्थान पर चल रहा दीवार लेखन