जयपुर.राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर अब आमजन के लिए विधानसभा के द्वार खुल दिए गए. विश्व संग्रहालय दिवस के मौके पर शनिवार को 'विधानसभा जनदर्शन कार्यक्रम' का शुभारंभ हुआ. इसके बाद अब आमजन विधानसभा को देख सकेंगे. आमजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक गेट संख्या 7 से आधार कार्ड दिखाकर निःशुल्क प्रवेश कर सकेंगे. हालांकि, विधानसभा संग्रहालय का शनिवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
सांस्कृतिक धरोहरों को जोड़ने का सेतु :विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि संग्रहालय सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहरों को आमजन से जोड़ने का सेतु है. साथ ही यह इतिहास, कला, विज्ञान, संस्कृति व राजनीति के अनूठे संग्रह का भंडार भी है. देवनानी ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे संग्रहालय में आए और देश व प्रदेश की राजनीतिक विकास यात्रा में सहभागी बने. उन्होंने कहा कि अतीत को जानने, वर्तमान को समझे और भविष्य को नई दिशा देकर राष्ट्र के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने.
इसे भी पढ़ें -राजस्थान विधानसभा की 15 समितियों का गठन, जानिए किसको क्या मिली जिम्मेदारी ? - Big Responsibility In Assembly
देवनानी ने विश्व संग्रहालय दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा के संग्रहालय को देखने के लिए विधानसभा जनदर्शन कार्यक्रम को शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है. इसकी गहराई को हमें समझना होगा. प्राचीनकाल में न्याय सभा, राज्यसभा और पंचायतों में पंच पटेलों के पंच निर्णय हुआ करते थे. यह सब लोकतंत्र के परिचायक थे, जिनमें समयानुकूल बदलाव होता गया और बाद में संविधान विशेषज्ञों ने समृद्ध लोकतंत्र की रूपरेखा बनाई.
विधानसभा अध्यक्ष का प्रदेशवासियों से अपील :देवनानी ने प्रदेशवासियों से अनुरोध किया कि सभी लोग अपने सहपाठियों, मित्रों, परिवारजनों और परिचितों के साथ राजस्थान विधानसभा के भव्य भवन में निर्मित राजनीतिक आख्यान संग्रहालय को देखें. उन्होंने कहा कि इस संग्रहालय को देखकर लोग अत्याधुनिक तकनीकी माध्यमों से लोकतांत्रिक प्रणाली व राज्य की विकास यात्रा का जीवंत अनुभव कर सकेंगे. देवनानी ने कहा कि विधानसभा के राजनीतिक आख्यान संग्रहालय में रियासतों के विलय, राजस्थान राज्य के गठन, राजस्थान की विधानसभा के विकास, राजस्थान के सभी मुख्यमंत्रियों के योगदान और उपलब्धियों, राजस्थान विधानसभा के सभी अध्यक्षों की जानकारी विभिन्न माध्यमों से दिग्दर्शित की गई है.