राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लिव-इन पार्टनर की मौत पर प्रेमी, पूर्व पति और परिजनों ने छोड़ा साथ, ऐसे हुआ अंतिम संस्कार - WOMAN DEATH

सिरोही में लिव-इन पार्टनर की मौत पर प्रेमी और परिजनों ने साथ छोड़ा ते समाजसेवी ने कराया अंतिम संस्कार.

लिव-इन में रह रही महिला की मौत
लिव-इन में रह रही महिला की मौत (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

सिरोही : लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की मृत्यु के बाद उसे न प्रेमी का साथ मिला, न ही पूर्व पति का. यहां तक कि मृतका के नाराज परिजनों ने भी अंतिम संस्कार कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने समाजसेवी के सहयोग से मृतका का अंतिम संस्कार करवाया.

शिवगंज थानाधिकारी बाबूलाल राणा ने बताया कि शिवगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला टीबी की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी. वह पिछले 10 वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. 15 दिसंबर को अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे शिवगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे सिरोही जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. जिला अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-शराब पार्टी के बाद प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, तीन बच्चों के साथ लिव इन में रह रही थी महिला

परिजनों ने किआ इनकार : मृतका का प्रेमी शव को मोर्चरी में रखवाकर फरार हो गया. पुलिस ने मृतका के प्रेमी को ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने मृतका के पूर्व पति से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कई साल पहले रिश्ता खत्म होने की बात कहकर अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया. पुलिस ने जब मृतका के परिजनों से संपर्क किया, तो उन्होंने बेटी के इस कदम से नाराजगी जताते हुए अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया.

समाजसेवी के सहयोग से हुआ अंतिम संस्कार :थानाधिकारी बाबूलाल राणा ने बताया कि कई घंटों तक प्रेमी, पूर्व पति और परिजनों का इंतजार करने के बाद समाजसेवी प्रकाश प्रजापत के सहयोग से मृतका का अंतिम संस्कार कराया गया. पुलिस अब शव को मोर्चरी में छोड़कर फरार हुए मृतका के प्रेमी की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि उसकी मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details