नई दिल्ली/गाजियाबाद:अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और नौकरी ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है. दरअसल, गाजियाबाद में 15,000 से अधिक युवाओं के लिए रोजगार मेला के माध्यम से भर्ती निकली है. इस भर्ती में विभिन्न सेक्टरों की कंपनियां भाग ले रही है. यदि आप 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट या फिर पोस्ट ग्रेजुएट हैं तो आप क्यूआर कोड के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
रोजगार मेला के नोडल अधिकारी और एडीएम (एलए) विवेक कुमार के मुताबिक, प्रस्तावित रोजगार मेला के संबंध में अधिकतर तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. मेला स्थल पर रोजगार के संबंध में 140 स्टॉल लगाए जा रहे हैं, जिसमें 20 स्टॉल पर रजिस्ट्रेशन कार्य, 3 हेल्प डेस्क, 1 मेडिकल कैंप, 1 डाटा कंबाइनिंग कंट्रोल रूम और 115 कंपनियों के स्टॉल लगेंगे. वर्तमान समय तक 100 से अधिक कंपनियों द्वारा मेले में प्रतिभाग करने एवं युवाओं को रोजगार देने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है.