ETV Bharat / state

दिल्ली के अशोक विहार में टेम्पो ने 5 साल के मासूम को कुचला, चालक गिरफ्तार - DELHI Road ACCIDENT

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 21 hours ago

ROAD ACCIDENT IN DELHI: दिल्ली के अशोक विहार इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में तेज रफ्तार गाड़ी ने 5 साल के बच्चे को धक्का मार दिया. इस घटना में मासूम की मौत हो गई है. वहीं, अशोक विहार थाना पुलिस ने टैम्पो के चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

शोक विहार में टैम्पो ने 5 साल के मासूम को कुचला
शोक विहार में टैम्पो ने 5 साल के मासूम को कुचला (Etv Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके में फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां टाटा ऐस गाड़ी (टेम्पो) ने 5 साल के बच्चे को कुचल दिया. बच्चे को शालीमार बाग के फोर्टिज अस्पताल ने भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में टेम्पो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया.

दरअसल, दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 80 फुटा रोड है, जहां पर दोनों तरफ सड़क किनारे अवैध पार्किंग व रेहड़ी पटरी द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है. इसकी वजह से इस सड़क पर दो गाड़ियां आमने-सामने से निकल नहीं सकती. जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते हैं. इसी क्रम में बीते सोमवार को 5 साल के बच्चे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हुई है. आखिरकार इस बच्चे की मौत का जिम्मेदार कौन है? टेम्पो ड्राइवर या सड़क किनारे किया गया अतिक्रमण, जिसकी वजह से गाड़ियों को यहां से निकलने में दिक्कत होती है?

अशोक विहार इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में तेज रफ्तार गाड़ी ने 5 साल के बच्चे को धक्का मार दिया.
अशोक विहार इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में तेज रफ्तार गाड़ी ने 5 साल के बच्चे को धक्का मार दिया. (ETV BHARAT)

बीजेपी के स्थानीय निगम पार्षद व केशव पुरम जोन के चेयरमैन योगेश वर्मा ने आश्वासन दिया है कि इस रोड पर जो अतिक्रमण किया गया है उस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. साथ ही योगेश वर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण को हटाने के आदेश निगम को दिए हैं. नगर निगम वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में इस तरह के अतिक्रमण को हटाने का कार्य जल्द करेगी.

धक्का लगने के बाद मासूम को अस्पताल लेकर जाते हुए
धक्का लगने के बाद मासूम को अस्पताल लेकर जाते हुए (ETV BHARAT)

5 साल के बच्चे की मौत सीसीटीवी में कैद: पुलिस ने टाटा एस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी टेंपो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं, पीड़ित परिवार दिल्ली पुलिस और प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रही है. बता दें, टाटा ऐस गाड़ी का ड्राइवर काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था, जिससे मासूम की जान गई है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके में फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां टाटा ऐस गाड़ी (टेम्पो) ने 5 साल के बच्चे को कुचल दिया. बच्चे को शालीमार बाग के फोर्टिज अस्पताल ने भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में टेम्पो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया.

दरअसल, दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 80 फुटा रोड है, जहां पर दोनों तरफ सड़क किनारे अवैध पार्किंग व रेहड़ी पटरी द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है. इसकी वजह से इस सड़क पर दो गाड़ियां आमने-सामने से निकल नहीं सकती. जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते हैं. इसी क्रम में बीते सोमवार को 5 साल के बच्चे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हुई है. आखिरकार इस बच्चे की मौत का जिम्मेदार कौन है? टेम्पो ड्राइवर या सड़क किनारे किया गया अतिक्रमण, जिसकी वजह से गाड़ियों को यहां से निकलने में दिक्कत होती है?

अशोक विहार इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में तेज रफ्तार गाड़ी ने 5 साल के बच्चे को धक्का मार दिया.
अशोक विहार इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में तेज रफ्तार गाड़ी ने 5 साल के बच्चे को धक्का मार दिया. (ETV BHARAT)

बीजेपी के स्थानीय निगम पार्षद व केशव पुरम जोन के चेयरमैन योगेश वर्मा ने आश्वासन दिया है कि इस रोड पर जो अतिक्रमण किया गया है उस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. साथ ही योगेश वर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण को हटाने के आदेश निगम को दिए हैं. नगर निगम वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में इस तरह के अतिक्रमण को हटाने का कार्य जल्द करेगी.

धक्का लगने के बाद मासूम को अस्पताल लेकर जाते हुए
धक्का लगने के बाद मासूम को अस्पताल लेकर जाते हुए (ETV BHARAT)

5 साल के बच्चे की मौत सीसीटीवी में कैद: पुलिस ने टाटा एस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी टेंपो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं, पीड़ित परिवार दिल्ली पुलिस और प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रही है. बता दें, टाटा ऐस गाड़ी का ड्राइवर काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था, जिससे मासूम की जान गई है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.