नई दिल्लीःशराबकारोबारीशरत रेड्डी का एक बयान सामने आया है कि के. कविता ने उन्हें आम आदमी पार्टी को 25 करोड़ रुपये देने की धमकी दी थी. इस पर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आज से पहले 12 बयान शरत रेड्डी के हुए. यह बात कभी नहीं आई. बीजेपी की एजेंसी सिर्फ न्यूज़ प्लांट करके अरविंद केजरीवाल के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश कर रही है.
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि कथित शराब घोटाले में ईडी और सीबीआई पिछले दो साल से जांच कर रही है. अभी तक एक चवन्नी की रिकवरी नहीं हुई. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का किसी एफआईआर या चार्जशीट में नाम नहीं है. कोर्ट ने उन्हें दोषी करार नहीं दिया है. फिर भी दो बयानों के आधार पर उन्हें जेल में रखा गया है. इसमें एक शरत रेड्डी का बयान है. जिसने गिरफ्तारी के बाद भाजपा को करीब 60 करोड़ रुपये इलेक्टोरल बांड के रूप में दिया. जिसके बाद उसकी बेल हुई और वह सरकारी गवाह बना. उसने अरविंद केजरीवाल का नाम लिया. 60 करोड़ रुपये देने के बाद शरत रेड्डी के बेल के दौरान भाजपा की ईडी चुप रही.
ये भी पढ़ें-AAP कार्यकर्ताओं को केजरीवाल का संदेश "मारे गए तो शहीद कहलाएंगे, जीत गए तो शूरवीर कहलाएंगे"
आज चौंकाने वाला सत्य समाने आया है कि शरत रेड्डी ने के. कविता के मामले में एक बयान दिया है कि के कविता ने शरत रेड्डी को धमकी दी और 25 करोड़ रुपये आम आदमी पार्टी को देने के लिए कहा. शरत रेड्डी ने कुल 12 बयान दिए, इनमें से 10 बयान भाजपा की ईडी ने कोर्ट के सामने पेश नहीं किया. जिस 11वें और 12वें बयान में अरविंद केजरीवाल का नाम लिया गया था उसी को कोर्ट के सामने रखा गया. जब हाईकोर्ट में जज ने कहा था कि मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयानों की वैल्यू होती है. 164 के बयान में शरत रेड्डी ने ये नहीं कहा कि के. कविता ने उन्हें आम आदमी पार्टी को 25 करोड़ रुपये देने की धमकी दी थी.
आज से पहले शरत रेड्डी ने जो 12 बयान दिए उसमें भी उन्होंने के. कविता का नाम नहीं लिया था. ऐसे में प्रश्न उठ रहा है कि अब यह अचानक नया बयान कहां से आया. यह बीजेपी की एजेंसी केवल न्यूज़ प्लांट करके अरविंद केजरीवाल के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. न कोर्ट के सामने यह बयान हुए, न पीएमएलए के स्टेटमेंट में शरथ रेड्डी ने यह बयान दिए. केवल खबरों में यह बयान छपा है.
ये भी पढ़ें-दिल्लीवासी देख चुके हैं 10 साल पहले राष्ट्रपति शासन, क्या अब भी मंडरा रहा है खतरा!