नई दिल्ली: भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा समर्थित रेस्टोरेंट क्रिकेट लीग (आरसीएल) अपने तीसरे संस्करण के साथ एक बार फिर क्रिकेट और सामाजिक सरोकारों का शानदार मिश्रण प्रस्तुत करने के लिए तैयार है. 17 से 22 फरवरी 2025 तक इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल, भोजन और समाज सेवा का अभूतपूर्व समागम देखने को मिलेगा. इसका मुख्य उदेश्य खाद्य सुरक्षा, भूख उन्मूलन और टिकाऊ खाद्य प्रथाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.
दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में ट्रॉफी का अनावरण किया गया. इस अवसर पर सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं लीग निदेशक अतुल वासन, इंडियन फेडरेशन ऑफ कलिनरी एसोसिएशन (आईएफसीए) के अध्यक्ष शेफ मंजीत गिल तथा आरसीएल के संस्थापक अरविंद कुमार और सह-संस्थापक अभिषेक भटनागर उपस्थित रहे. इस अवसर पर सांसद रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से RCL आगे बढ़ रहा है.
खाद्य सुरक्षा और भोजन की बर्बादी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में गहरी चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि अक्सर हम जरूरत से ज्यादा भोजन परोस लेते हैं, और उसे खत्म नहीं कर पाते, जिससे बड़ी मात्रा में खाना व्यर्थ चला जाता है. अगर हम इस जूठन को रोकें तो यह कई जरूरतमंदों का पेट भर सकता है. प्रधानमंत्री ने इसे न केवल एक गंभीर सामाजिक विषय बताया, बल्कि इसे समाज के प्रति उदासीनता और गरीबों के साथ अन्याय भी करार दिया. सांसद रूडी ने इस संदर्भ में RCL 2025 की 'भूख-मुक्त भारत' पहल को सराहा, जो भोजन की बर्बादी को रोकने और जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रही है.
Don't forget to join in the cause because YOU can make a difference.
— Restaurant Cricket League (RCL) (@Rcl_T10) February 10, 2025
📆 Feb 17-22
📍 Indira Gandhi Sports Complex, Delhi#rclindia #restaurantcricketleague #foragoodcause #runtofeed #bowl2ball #cricketforacause #hungerfreebharat #bhookhmuktbharat #rcl2025 #transforminglives pic.twitter.com/3aTorZys9Q
RCL में आठ टीमों की भागेदारी: आरसीएल के संस्थापक अरविंद कुमार ने बताया कि इस बार, RCL में आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिनका सहयोग आंध्र प्रदेश मिर्चीज़ (मोलेक्यूल एयर बार), दिल्ली दावत्स (बीकानेरवाला), गुजरात ढोकला (बालाजी वेफर्स), जम्मू-कश्मीर कहवास (नाथू स्वीट्स), महाराष्ट्र मोदक (मंश बेकलॉजी), राजस्थान दाल बाटी (जयपुर अड्डा), उत्तर प्रदेश कचौरी (कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया), उत्तराखंड गुलथियाज़ (बेल-ला मोंडे होटल्स) ये सभी टीमें भारत की विविध पाक संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती हैं और लीग के सामाजिक प्रभाव को और मजबूत करती हैं.
भोजन की बर्बादी को कम करना अहम उद्देश्य: अरविंद कुमार ने बताया कि RCL 2025 के तहत दो विशेष चैरिटी मैच आयोजित किए जाएंगे, जो खेल के माध्यम से सामाजिक सेवा को नया आयाम देंगे. इसके साथ ही, हर टीम द्वारा बनाए गए प्रत्येक 10 रन पर 100 जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे क्रिकेट का रोमांच भूख-मुक्त भारत के संकल्प से जुड़ेगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री रूडी ने कहा कि खाद्य असुरक्षा और कुपोषण आज दुनिया के सामने सबसे गंभीर चुनौतियों में से एक हैं. उन्होंने कहा कि RCL 2025 न केवल क्रिकेट के रोमांच को दर्शकों तक पहुंचाएगा, बल्कि भूख-मुक्त भारत के लक्ष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित होगा. इस पहल के माध्यम से, RCL भोजन की बर्बादी को कम करने, खाद्य बैंकों का समर्थन करने और जरूरतमंदों तक पौष्टिक भोजन पहुंचाने के लिए कार्य कर रहा हैं.
इस लीग को योगेश्वर दत्त (ओलंपिक पदक विजेता), शेफ शिप्रा खन्ना (मास्टरशेफ इंडिया विजेता) सहित 17 सामाजिक प्रभाव वाले गणमान्य व्यक्तियों के साथ अन्य भागीदारों का समर्थन प्राप्त है. भूख-मुक्त भारत' पहल के तहत यह टूर्नामेंट पर्यटन मंत्रालय और आदि बोध फाउंडेशन के सहयोग से संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य (SDG) 2030 के तहत भूख को समाप्त करने के अभियान को भी गति देगा.
यह भी पढ़ें