कोटा.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान जारी कर कहा कि कुछ दिनों में राजस्थान का मुख्यमंत्री बदल जाएगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जगह किसी दूसरे को राज्य की कमान सौंप दी जाएगी. वहीं, डोटासरा के इस बयान पर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आपत्ति जताई. उन्होंने पीसीसी चीफ डोटासरा को नसीहत देते हुए कहा कि डोटासरा यह समझ लें कि यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, न कि कांग्रेस की और भाजपा कांग्रेस से नहीं चलती है. साथ ही उन्होंने डोटासरा को लेकर कहा कि वो तो कुछ भी कह सकते हैं.
हालांकि, बीते कुछ दिनों से पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और गोविंद सिंह डोटासरा के बीच सोशल मीडिया पर तकरार चरम पर रहा है. इसको लेकर जब मंत्री मदन दिलावर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर तो वे ही बता सकते हैं.