नई दिल्ली/गाजियाबाद:विश्व भर में हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को 'मदर्स डे' सेलिब्रेट किया जाता है. मदर्स डे के मौके पर गाजियाबाद की डासना जेल में बहुत ही भावुक दृश्य दिखाई दिया. बच्चों की आंखों में आंसू और अपने साथ ममता को समेटी दर्जनों मां ने लंबे वक्त के बाद अपने कलेजे के टुकड़ों को अपने नजदीक पाया. डासना स्थित जिला कारागार में मदर्स डे के अवसर पर जेल प्रशासन द्वारा महिला बंदियों को उनके बच्चों से मिलने का अवसर दिया गया.
अमूमन मुलाकात खाने में जाली के पीछे मुलाकात होती है. जिसमें बाहरी व्यक्ति जेल में बंद इंसान से मिलता है लेकिन मन की ममता देखते हुए इन बच्चों को सीधे तौर पर मिलने का अवसर मिला. जैसे ही बच्चे जेल गेट से प्रवेश किए सामने मां को देखा. इस दौरान मासूम बच्चे भावुक होते हुए अपनी मां को गले लगा लिया. कई मां इस वक्त काफी ज्यादा भावुक होती देखीं. बच्चों के हाथ में मां के लिए गुलाब और चॉकलेट थी. डासना जेल में ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा गया. जहां मां बच्चों के आंसू पोंछ रही थी और बच्चे अपनी मां के. सभी बच्चों का बस अपनी मां से एक ही सवाल था की मां आप बाहर कब आओगे.
ये भी पढ़ें:संघर्ष की दास्तांः एक ऐसी मां जिसकी मेहनत से 14 साल के बेटे की बनी विश्व पटल पर पहचान