रांची: खूंटी के चुनावी रण में उतरे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा पूर्व मंत्री राजा पीटर से समर्थन मांगे जाने के बाद सियासत गर्म हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्या मामले के सजायाफ्ता पूर्व मंत्री राजा पीटर से अर्जुन मुंडा के द्वारा समर्थन मांगे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जब एक अपराधी से चुनाव में सहयोग मांगा जा रहा है तो भाजपा इस मामले में एक अन्य सजायाफ्ता कुंदन पाहन से भी क्यों नहीं सहयोग मांग रही है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और विधायक विकास सिंह मुंडा ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से राजा पीटर से चुनाव में समर्थन करने का आग्रह अर्जुन मुंडा ने किया है और राजा पीटर ने सहयोग करने का आश्वासन भी दिया उससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा का चाल और चरित्र कैसा है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी और बीजेपी से कुंदन पाहन से भी समर्थन मांगने का आग्रह करते हुए कहा कि खूंटी की जनता सबकुछ जानती है सब कुछ देख भी रही है.
खूंटी की जनता को जवाब नहीं दे पायेंगे अर्जुन मुंडा-विकास सिंह मुंडा
झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए विधायक विकास सिंह मुंडा ने कहा कि खूंटी की जनता को अर्जुन मुंडा जवाब नहीं दे पाएंगे. खूंटी में जिस तरह से 1400 एकड़ जमीन की गड़बड़ी हुई है उसमें कहीं ना कहीं अर्जुन मुंडा और बीजेपी की भी संलिप्तता रही है. अर्जुन मुंडा के निकटवर्ती लोगों द्वारा अवैध रुप से यह जमीन ली गई.
हालांकि इस जमीन की एसआईटी जांच का आदेश देकर हेमंत सोरेन ने बड़ा काम किया है और फिलहाल इसकी जांच चल रही है. ऐसे में चुनाव में यह भी मुद्दा उठेगा और अर्जुन मुंडा क्षेत्र की जनता को जवाब नहीं दे पायेंगे. विकास मुंडा ने अर्जुन मुंडा द्वारा राजा पीटर से समर्थन मांगे जाने की आलोचना करते हुए कहा है कि इससे साफ पता चलता है कि नैतिकता और सूचिता की बात करनेवाली भाजपा का हकीकत क्या है?