छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हरेली त्योहार पर भूपेश बघेल ने की गेड़ी की सवारी, नचाया लट्टू - Baghel celebrate Hareli festival - BAGHEL CELEBRATE HARELI FESTIVAL

हरेली तिहार त्योहार पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने अपने आवास पर पूजा पाठ किया. भूपेश बघेल ने इस मौके पर प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की. सीएम ने हरेली त्योहार पर गेड़ी की सवारी भी की.

Baghel celebrate Hareli festival
गेड़ी पर चढ़कर दिखाए करतब (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 4, 2024, 7:50 PM IST

रायपुर:हरेली पर्व पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गेड़ी की भी सवारी की. पूरे कार्यक्रम का आयोजन भूपेश बघेल के सिविल लाइन आवास पर हुआ. बघेल के आवास पर हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग भी शामिल हुए. सीएम ने गेड़ी चढ़ने के बाद लट्टू भी नचाया. धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में शामिल होने आए लोगों को सीएम ने त्योहार की बधाई भी दी. आयोजन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.

गेड़ी पर चढ़कर दिखाए करतब (ETV Bharat)

भूपेश बघेल के आवास पर मनाया गया हरेली का त्योहार: साल 2018 में जब कांग्रेस प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई तब से हरेली तिहार को बड़े पैमाने पर मनाने की शुरुआत हुई. खुद सीएम रहते हुए भूपेश बघेल इस आयोजन को कराते रहे. सीएम आवास पर बड़ी संख्या में लोग जुटते और हरेली त्योहार को मनाते. भूपेश बघेल ने ही गेड़ी चढ़ने की शुरुआत बतौर सीएम रहते हुए की. हर साल भूपेश बघेल की तस्वीर गेड़ी चढ़ते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रही हैं.

सीएम आवास पर विष्णु देव साय ने मनाया हरेली का त्योहार: बघेल जब सीएम रहे तब सीएम आवास पर हरेली त्योहार का आयोजन होता रहा. अब जब वो सीएम नहीं है तब उनके सिविल लाइन आवास पर हरेली का पर्व मनाया गया. मुख्यमंत्री आवास पर इस बार सीएम विष्णु देव साय ने धूमधाम के साथ हरेली का त्योहार मनाया. सीएम ने किसानों को इस मौके पर कई सौगात भी दी है.

हरेली के रंग में दिखे मंत्री टंकराम वर्मा, गाड़ी रोककर खेत में लगाया रोपा और गेड़ी चढ़े - color of Hareli
सीएम आवास पर मनाया गया हरेली का त्योहार, विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम ने दी जनता को बधाई - Hareli festival at CM residence
हरेली तिहर के रंग में रंगा छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री साय और पूर्व सीएम भूपेश ने दी हरेली की बधाई - Hareli Tihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details