नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही दिल्ली न्याय यात्रा का चौथा चरण शुक्रवार को राजौरी गार्डन से शुरू हुआ. पहले दिन राजौरी गार्डन, मादीपुर, तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने न्याय यात्रा निकाली. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. सुबह राजौरी गार्डन के मुखर्जी पार्क सब स्टेशन से शुरू हुई न्याय यात्रा गुरुद्वारा रोड चांद नगर, एस ब्लॉक डिस्पेंसरी ख्याला, टैगोर गार्डन एक्सटेंशन होते हुए मादीपुर विधानसभा पहुंची.
वहीं, दोपहर 2:00 बजे मादीपुर में यात्रा के स्वागत के बाद दोपहर भोजन के लिए यात्रा का ब्रेक हुआ. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय चले गए. इसके बाद दोपहर के बाद की यात्रा तीन बजे की जगह शाम साढ़े पांच बजे शुरू हुई. इस दौरान देवेंद्र यादव का तिलक नगर के जिलाध्यक्ष धर्मपाल चंदीला और अन्य स्थानीय नेताओं द्वारा स्वागत किया गया.
फिर, तिलक नगर से होती हुई यात्रा लाला गणेश दास खत्री मार्ग, सेंट्रल हॉस्पिटल से होते पॉकेट् A विकासपुरी एक्सटेंशन से विकासपुरी विधानसभा में पहुंची. इसके बाद सर्विस लेन मेन रोड, फ्लाइओवर के नीचे से, शंकर चौक, विकासपुरी से होते हुए अग्रवाल स्वीट्स पर समाप्त हुई.