मुजफ्फरपुर:बिहार केमुजफ्फरपुर में ऑन ड्यूटी एक ट्रैफिक पुलिस के जवान की पिटाईका मामला सामने आया है. बाइक सवार को ट्रैफिक नियम का पालन करने को कहना ट्रैफिक सिपाही को महंगा पड़ा. दरअसल बाइक सवार को ट्रैफिक सिपाही संजय कुमार ने वन वे में जाने से रोका था.
ट्रैफिक सिपाही को बाइक सवार ने पीटा: दरअसल पूरा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के संतोषी माता के मंदिर के समीप का है, जहां वन वे में एक बाइक सवार अपनी बाइक लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान वहां ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान संजय कुमार ने वन वे में गाड़ी ले जाने से मना किया. इसपर बाइक सवार को इतना गुस्सा आया कि वह अपना आपा खो बैठा और सिपाही की पिटाई कर दी.
बाइक जब्त,आरोपी गिरफ्तार: पूरे मामले को लेकर ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक जवान संजय कुमार के द्वारा बाइक सवार अभिषेक कुमार के खिलाफ नगर थाने की पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया है. जिसके बाद नगर थाने की पुलिस ने अभिषेक कुमार को हिरासत में लेते हुए उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया है.
वन वे में जाने से रोकने पर की पिटाई: वहीं पूरे मामले को लेकर एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए नगर थाना क्षेत्र के संतोषी माता मंदिर के समीप ट्रैफिक जवान संजय कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी. इस दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति वन वे में घुसने की कोशिश कर रहा था, जिसको ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक के जवान के द्वारा मना किया गया. जब बाइक सवार ने ट्रैफिक जवान की बात को नहीं माना तो ट्रैफिक जवान ने उसकी बाइक सवार को रोक दिया.