उदयपुर :देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर लेकसिटी उदयपुर एक और शाही शादी का गवाह बनने जा रहा है. बेडमिंटन स्टार व ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु 22 दिसंबर को आईटी कंपनी के डायरेक्टर वेंकट दत्ता साई के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. उदयपुर में 3 दिनों तक अलग-अलग रस्में निभाई जाएंगी. जानकारी के अनुसार उदयपुर में शादी के बाद हैदराबाद में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन होगा.
प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए वेडिंग वेन्यू को उजागर नहीं किया गया है. उदयपुर के कई होटल भी अपने यहां होने वाले प्रोग्राम पर कुछ भी बताने से बच रहे हैं. सिंधु के पिता पीवी रमन ने कुछ दिन पहले एक न्यूज एजेंसी को बताया था कि दोनों परिवार लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. सिंधु का जनवरी से कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है, जिसको देखते हुए शादी के लिए यही सही समय था. एक महीने पहले ही शादी फाइनल हुई है. बता दें कि ओलंपिक गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंधु ने भारत के लिए दो मेडल जीत चुकी हैं.
राघव-परिणीति, हार्दिक-नताशा, इरा-नूपुर और नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी ने भी उदयपुर में की थी शादी (ETV Bharat) पढ़ें.राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे इरा-नुपुर, एक दूसरे से शेयर की फीलिंग
पढ़ें. Hardik Pandya wedding photos: हार्दिक-नताशा ने अब हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज
पढे़ं.भांजी के संगीत में जमकर नाचे मामा सनी-बॉबी, आज पंजाबी रस्मों-रिवाज से होगी शादी
पढ़ें.Ragneeti Wedding Pics : परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी की सामने आईं तस्वीरें, सेलेब्स और फैंस दे रहे बधाई
उदयपुर में हुई कई शाही शादियां : उदयपुर में साल की शुरुआत में 5 जनवरी से 11 जनवरी के बीच बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से शादी की थी. उसके बाद 29 से 31 जनवरी के बीच सनी देओल की भांजी निकिता चौधरी की शादी भी यहीं हुई. वहीं, बॉलीवुड सिंगर नितिन मुकेश के छोटे बेटे की शादी उदयपुर के हवाला स्थित फाइव स्टार होटल में हुई थी. नितिन मुकेश के बड़े बेटे और एक्टर नील नितिन मुकेश की शादी भी उदयपुर में ही हुई थी. वहीं, पिछले साल क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा से शहर के एक होटल में फेरे लिए थे. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी भी खूब चर्चा में रही थी. साथ ही 2018 में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की प्री-वेडिंग सेरेमनी भी उदयपुर में हुई थी.