इटावा (कोटा). जिले के इटावा थाना इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. बुजुर्ग के सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस उपाधीक्षक इटावा सोजीलाल और इटावा थाना अधिकारी नंदकिशोर वर्मा भी मौके पर पहुंचे. साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर बुलाया गया है.
छोटी दुकान चलाते थे दंपती : पुलिस उपाधीक्षक सोजीलाल ने बताया कि इटावा बायपास पर 70 वर्षीय नंदकिशोर गुर्जर अपनी पत्नी गुड्डी बाई के साथ छोटी दुकान चलाते हैं. इस दुकान के पास ही घर बनाकर दोनों रहते भी थे. घटना के समय बुजुर्ग घर पर अकेला था और चारपाई पर सो रहा था. उसकी पत्नी अपने बेटों के पास इटावा गई हुई थी. इस दौरान अज्ञात आरोपी ने हमला कर नंदकिशोर की हत्या कर दी.