सिरोही : जिले के आबूरोड में ब्रह्माकुमारी संस्थान के महासचिव बीके निर्वैर रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. रविवार दोपहर 12 बजे गार्ड ऑफ आर्नर के साथ पार्थिव शरीर को हजारों लोगों की मौजूदगी में मुखाग्नि दी गई. एक तपस्वी के महाप्रयाण से हर आंख नम थी. उन्होंने चिकित्सा, शिक्षा सहित समाजसेवा के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए
राजयोगी बीके निर्वैर के देवलोकगमन पर राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मु, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित देश-विदेश से अनेक गणमान्य लोगों ने शोक जताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.
इसे भी पढ़ें- बीके निरवैर के अंतिम दर्शन के लिए जुटी अनुयायियों की भीड़, रविवार को होगा अंतिम संस्कार - BK Nirvair Death
अहमदाबाद में हुआ था निधन : सुबह 8 बजे से उनके अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. कॉन्फ्रेंस हॉल के बाहर अंतिम यात्रा के पूर्व शांतिवन के गार्ड ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस मौके पर संस्थान की देश-विदेश से पहुंची सभी वरिष्ठ बहनें और भाई मौजूद रहे. मुक्तिधाम में विधि-विधान से संस्थान की मुख्य प्रशासिका 100 वर्षीय राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने मुखाग्नि देकर उन्हें अंतिम विदाई दी. बता दें कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के महासचिव राजयोगी बीके निर्वैर का 19 सितंबर को रात 11.30 बजे अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पिटल में देवलोकगमन हो गया था.
राष्ट्रपति का शोक संदेश : राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मु ने गहरा शोक जताते हुए अपने संदेश में लिखा है कि "राजयोगी बीके निर्वैर का जीवन मानव जाति के कल्याण के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण था. उनकी उल्लेखनीय जीवन यात्रा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. विभिन्न संस्थाओं के महासचिव, प्रबंध न्यासी और उपाध्यक्ष के रूप में उन्होंने ब्रह्माकुमारीज की शिक्षाओं के प्रसार में एक प्रभावी साधन के रूप में कार्य किया. वे करुणा और ज्ञान के प्रतीक थे. वैश्विक शांति और मूल्य-आधारित समाज के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. आपको और पूरे ब्रह्माकुमारीज परिवार के साथ-साथ इनके अनगिनत भक्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं स्वीकार करें."
इसे भी पढ़ें- ब्रह्माकुमारी संस्थान के अंतराष्ट्रीय महासचिव बीके निरवैर का निधन, रविवार को होगा अंतिम संस्कार - BK Nirvair passed away
प्रधानमंत्री का शोक संदेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संदेश में कहा है कि "बीके निर्वैर भाई युवावस्था में ब्रह्माकुमारीज में आए और अपना पूरा जीवन उन्होंने मानवसेवा में लगा दिया. उनका समाज सेवा में अविस्मरणीय योगदान है." भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा कि "राजयोगी बीके निर्वैर भाई जी के निधन के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ. आध्यात्मिक समुदाय और ब्रह्माकुमारीज के प्रति उनके समर्पण ने मानव जाति की सेवा की एक स्थायी विरासत छोड़ी है. उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले और ब्रह्माकुमारीज परिवार को इस कठिन समय में शक्ति और सांत्वना मिले."
वहीं, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने लिखा कि "आपने अपना पूरा जीवन आध्यात्मिक ज्ञान के प्रचार-प्रसार में समर्पित कर दिया. अपनी नि:स्वार्थ सेवा के माध्यम से ज्ञान और करुणा का प्रसार किया. आपके मार्गदर्शन ने अनेक लोगों के जीवन को छुआ है और उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी". पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने शोक संदेश में कहा है कि "वे एक अच्छे सुसंस्कृत इंसान थे, जिन्होंने 1982 में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित निरस्त्रीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर ब्रह्माकुमारीज का प्रतिनिधित्व किया. आपको सेवाकार्यों के कारण कई राष्ट्रीय पुरस्कार दिए गए. आप सरल स्वभाव, दयालु और लोगों का सम्मान करने वाले नेकदिल इंसान थे."
टैक्सी यूनियन ने रखा बंद : बीके निर्वैर भाई के सम्मान में रविवार को टैक्सी यूनियन ने उन्हें श्रद्धांजली स्वरूप आधे दिन तक अपनी सभी टैक्सियों का संचालन बंद रखा. वहीं, तलहटी व शांतिवन के आसपास के लोगों ने अपनी दुकानों को भी आधे दिन के लिए बंद रखा. इसके अलावा आबू रोड सहित जिलेभर के लोगों ने श्रद्धांजली अर्पित की.