संभल: पैसे कमाने के लिए लोग क्या नहीं करते हैं. लोग जितनी मेहनत पैसा कमाने के लिए करते हैं, वैसे ही सहेजते भी हैं. लेकिन जिले में एक ऐसा रईसजादा सामने आया है, जो कागज की जगह से नोटों से चिलम जलाई है. नोट जलाने वाले के साथी ने ही वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. अब पुलिस भारतीय मुद्रा का अपमान करने वाले आरोपी की तलाश कर रहे हैं.
वायरल वीडियो जिले के हयातनगर थाना इलाके के कस्बा सरायतरीन का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक वृद्ध व्यक्ति चिलम जलाने को अखबार का टुकड़ा मांग रहा है. वीडियो में सुनाई दे रहा है कि रईसजादे के कथित भांजे ने अखबार न मिलने पर नोटों से चिलम जलाने को उकसाया. जिस पर रईसजादाे तैश में आ गया और कुर्ते की ऊपरी जेब से दो सौ रुपए के दो नोट निकाल कर चिलम में रखकर आग लगा दी. इसके साथ ही कह रहा है कि दो-चार सौ रुपए से क्या फर्क पड़ता है. बहुत पैसे हैं. लेकिन जिसने पैसे जलाने के लिए उकसाया था, वही वीडियो भी बना रहा था. जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, हयात नगर थाना प्रभारी संत कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के मामले में आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को पकड़ कर कार्रवाई की जाएगी.