चित्तौड़गढ़. चंदेरिया थाना क्षेत्र में खेत पर करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. हालांकि घटना के तुरंत बाद परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे लेकिन उपचार के दौरान उसकी सांसे थम गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया. इस मामले में पुरोहितों का सान्वता निवासी रमेश चंद्र पुरोहित की ओर से रिपोर्ट दी गई है.
सहायक पुलिस उप निरीक्षक प्रेम गिरी के अनुसार रमेश चंद्र ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई 68 वर्षीय चंद्र प्रकाश पुत्र रघुनंदन पुरोहित ने शनिवार शाम अपने खेत पर गया था. सिजारी सत्यनारायण फसल की पिलाई कर रहा था. इस दरमियान कुएं की मोटर बंद करने के दौरान करंट के झटके से वो दूर जा गिरा. उसकी एक अंगुली और हथेली करंट से झुलस गई थी. यह देखकर सिजारी सत्यनारायण घबरा गया और उसने तत्काल फोन कर परिजनों को सूचना दी. परिजन चंद्र प्रकाश को मूर्छित हालत में जिला चिकित्सालय लेकर आए. यहां उपचार के दौरान कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को मुर्दा घर में रखवा दिया.