कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के सिझुआ गांव में भैंस चराकर घर लौट रहे वृद्ध व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.
सोनहन थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, मृत व्यक्ति की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के सीझुआ गांव निवासी स्वर्गीय दूधनाथ पासवान का 63 वर्षीय पुत्र रामाकांत पासवान के रूप में हुई है. वहीं, भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के भतीजा अक्षय पासवान ने बताया कि मेरे बड़े पापा मंगलवार शाम 7 बजे भैंस चराकर खेत की तरफ से घर आ रहे थे. जहां गांव के ही सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से एक नंगा तार नीचे गिरा हुआ था. अंधेरा होने की वजह से पिता उस तार की चपेट में आ गए और अचेत होकर वही गिर गए.
शव को सदर अस्पताल भेजा: घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने देखा तो उन्हें वहां से उठाकर आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद से परीजनो में चीख पुकार मच गई. इधर, घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया.