उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में बारिश का कहर, गंगोत्री हाईवे पर पुराना पुल हुआ धराशायी, खतरे में 7 परिवार - Uttarkashi Bridge Collapes - UTTARKASHI BRIDGE COLLAPES

Silkura River Bridge Collapsed in Uttarkashi उत्तरकाशी में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है. जिसके चलते मनेरी में सिलकुरा नदी के ऊपर गंगोत्री हाईवे पर बना पुराना पुल धराशायी हो गया. इसके साथ ही एक खोका भी बह गया. वहीं, लगातार हो रहे भू कटाव से 7 परिवार खतरे की जद में आ गए हैं.

Silkura River Bridge Collapsed
मनेरी में पुल धराशायी (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 22, 2024, 7:14 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 11:04 PM IST

गंगोत्री हाईवे पर पुराना ढहा (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

उत्तरकाशी: मूसलाधार बारिश के कारण मनेरी की सिलकुरा नदी उफान पर आ गई. जिसके चलते गंगोत्री हाईवे पर बना एक पुराना पुल ढह गया, लेकिन नए पुल से आवाजाही जारी है. अब इस नए पुल की एप्रोच पर भी नदी के तेज बहाव से कटाव शुरू हो गया है. जिससे खतरा बढ़ गया है. वहीं, आस पास के भवनों के लिए भी खतरा बना हुआ है.

सोमवार सुबह मनेरी गांव के पास बहने वाली सिलकुरा नदी उफान पर आने के कारण स्थानीय लोग सहम गए. देखते-देखते ही गंगोत्री हाईवे पर बने पुराने पुल के एप्रोच पर कटाव होने के कारण पुल ढह गया तो उसके ऊपर बना एक अस्थायी खोका भी नदी में बह गया. वहीं, सिलकुरा नदी के तेज बहाव के साथ ही गंगोत्री हाईवे के नए मोटर पुल के एप्रोच के नीचे भी कटाव शुरू होने से खतरा बढ़ गया है.

सिलकुरा नदी पर बना पुल ढहा (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

खतरे में 7 परिवार:इतना ही नहीं नदी के दोनों ओर बने भवनों के नीचे भी कटाव शुरू हो गया है. इस कारण गांव के 7 परिवारों के लिए खतरा बन गया है. जिले में सोमवार दोपहर तक रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण सिलकुरा नदी के आस पास रहने वाले लोगों और दुकान मालिकों में भय का माहौल बना हुआ है.

ग्राम प्रधान प्रताप रावत और बीडीसी सदस्य रविंद्री रावत ने इसकी सूचना गंगोत्री विधायक समेत जिला प्रशासन को दी. सूचना मिलने पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने मनेरी पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही प्रभावित परिवार के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं भी सुनी.

सिलकुरा नदी के कटाव से आवासीय भवनों को खतरा (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

वहीं, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने इस संबंध में उत्तरकाशी डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट और बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के अधिकारियों से इस संबंध में फोन पर वार्ता कर सुरक्षात्मक कार्य करने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्होंने तत्काल प्रभावित सात परिवारों के लिए सुरक्षा व्यवस्था करने को भी कहा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 22, 2024, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details