ETV Bharat / state

प्रदेश की 13 आईटीआई होगी हाईटेक, बदलेगी सूरत, सरकार और टाटा टेक्नोलॉजी के बीच हुआ एमओयू - MOU SIGNED

इन 13 आईटीआई पर आने वाले कुल खर्च 423.54 करोड़ में से 87 फ़ीसदी हिस्सा यानी 368.48 करोड़ रुपए टाटा टेक्नोलॉजी वहन करेगा.

Etv Bharat
सरकार और टाटा टेक्नोलॉजी के बीच हुआ एमओयू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2025, 3:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश के युवाओं की स्किल को बढ़ाए जाने के लिए तमाम कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. ताकि युवाओं को आधुनिक व्यावसायिक प्रशिक्षण देने के साथ ही रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. इसी क्रम में सोमवार को उत्तराखंड सरकार और टाटा टैक्नोलॉजी ने MoU साइन किया गया, जिसके तहत प्रदेश में 13 आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) संस्थानों में इण्डस्ट्री 4.0 के तहत पाठ्यक्रम संचालित किया जाएगा. साथ ही टाटा टेक्नोलॉजी की ओर से इन सभी आईटीआई का उच्चीकरण करने के साथ ही कंप्यूटर समेत अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे.

आईटीआई को अपग्रेड करने में लिए उत्तराखंड सरकार और टाटा टेक्नोलॉजी के बीच हुए एमओयू के तहत टाटा टेक्नोलॉजी संस्थानों में उपकरण, साज सज्जा, मशीनरी, कम्प्यूटर समेत अन्य चीजें उपलब्ध कराएगा. जिस पर करीब 423.54 करोड़ रुपए खर्च होंगे. यानी एक संस्थान पर करीब 32.58 करोड़ रुपए का खर्च आएगा.

इन 13 आईटीआई पर आने वाले कुल खर्च 423.54 करोड़ में से 87 फ़ीसदी हिस्सा यानी 368.48 करोड़ रुपए टाटा टेक्नोलॉजी वहन करेगा. जबकि 13 फीसदी हिस्सा यानी 64.97 करोड़ रुपए (55.06 करोड़ +जीएसटी) उत्तराखंड सरकार खर्च करेगी.

इस मौके पर कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के कहा कि उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में 13 आईटीआई को चिन्हित किया है, जिसमें हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में 2-2 संस्थान के साथ ही देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत और अल्मोड़ा जिले का एक-एक आईटीआई शामिल है.

इन सभी संस्थानों में उत्तराखंड सरकार की ओर से मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है, जिसके तहत बिजली, पानी, फर्नीचर, एसी, जनरेटर समेत 10 हजार वर्ग फुट की कार्यशाला का निर्माण शामिल है. ये सभी कार्य नाबार्ड से स्वीकृत 79.0955 करोड की धनराशि से किए जाने है, जिसके तहत पहले किस्त के रूप में 21.36 करोड़ रुपए सरकार को मिल चुके है, जिसके बाद मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने का काम शुरू हो गया है.

साथ ही कहा कि इन सभी संस्थानों में बच्चों को लेटेस्ट पाठ्यक्रम पढ़ाने के लिए टाटा टेक्नोलॉजी की ओर से पहले दो साल तक 2 प्रशिक्षक और तीसरे साल एक प्रशिक्षक रखा जायेगा, जो युवाओं को Mechanicelectric vehicle, Advanced CNC Machining, Industrial Robotics & Digital manufacturing, Basics designer & virtual verifier, Manufacturing process control & Automation, Artisan using advanced tools पढ़ाएगा.

पढ़ें---

देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश के युवाओं की स्किल को बढ़ाए जाने के लिए तमाम कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. ताकि युवाओं को आधुनिक व्यावसायिक प्रशिक्षण देने के साथ ही रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. इसी क्रम में सोमवार को उत्तराखंड सरकार और टाटा टैक्नोलॉजी ने MoU साइन किया गया, जिसके तहत प्रदेश में 13 आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) संस्थानों में इण्डस्ट्री 4.0 के तहत पाठ्यक्रम संचालित किया जाएगा. साथ ही टाटा टेक्नोलॉजी की ओर से इन सभी आईटीआई का उच्चीकरण करने के साथ ही कंप्यूटर समेत अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे.

आईटीआई को अपग्रेड करने में लिए उत्तराखंड सरकार और टाटा टेक्नोलॉजी के बीच हुए एमओयू के तहत टाटा टेक्नोलॉजी संस्थानों में उपकरण, साज सज्जा, मशीनरी, कम्प्यूटर समेत अन्य चीजें उपलब्ध कराएगा. जिस पर करीब 423.54 करोड़ रुपए खर्च होंगे. यानी एक संस्थान पर करीब 32.58 करोड़ रुपए का खर्च आएगा.

इन 13 आईटीआई पर आने वाले कुल खर्च 423.54 करोड़ में से 87 फ़ीसदी हिस्सा यानी 368.48 करोड़ रुपए टाटा टेक्नोलॉजी वहन करेगा. जबकि 13 फीसदी हिस्सा यानी 64.97 करोड़ रुपए (55.06 करोड़ +जीएसटी) उत्तराखंड सरकार खर्च करेगी.

इस मौके पर कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के कहा कि उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में 13 आईटीआई को चिन्हित किया है, जिसमें हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में 2-2 संस्थान के साथ ही देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत और अल्मोड़ा जिले का एक-एक आईटीआई शामिल है.

इन सभी संस्थानों में उत्तराखंड सरकार की ओर से मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है, जिसके तहत बिजली, पानी, फर्नीचर, एसी, जनरेटर समेत 10 हजार वर्ग फुट की कार्यशाला का निर्माण शामिल है. ये सभी कार्य नाबार्ड से स्वीकृत 79.0955 करोड की धनराशि से किए जाने है, जिसके तहत पहले किस्त के रूप में 21.36 करोड़ रुपए सरकार को मिल चुके है, जिसके बाद मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने का काम शुरू हो गया है.

साथ ही कहा कि इन सभी संस्थानों में बच्चों को लेटेस्ट पाठ्यक्रम पढ़ाने के लिए टाटा टेक्नोलॉजी की ओर से पहले दो साल तक 2 प्रशिक्षक और तीसरे साल एक प्रशिक्षक रखा जायेगा, जो युवाओं को Mechanicelectric vehicle, Advanced CNC Machining, Industrial Robotics & Digital manufacturing, Basics designer & virtual verifier, Manufacturing process control & Automation, Artisan using advanced tools पढ़ाएगा.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.