ETV Bharat / state

रामनगर में पकड़ा गया अब तक का सबसे लंबा और वजनदार पायथन, रेस्क्यू करने में वन विभाग के उड़ गए होश - LONGEST PYTHON CAUGHT IN RAMNAGAR

काशीपुर के गौशाला सैनिक कॉलोनी में एक घर के पास खेत में अजगर घुसने की सूचना मिली, जिसके बाद अजगर को रेस्क्यू किया गया.

LONGEST PYTHON CAUGHT IN RAMNAGAR
पायथन की लंबाई करीब 20 फीट, वजन 175 किलोग्राम (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2025, 1:21 PM IST

Updated : Feb 17, 2025, 3:02 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के काशीपुर गौशाला क्षेत्र से अब तक सबसे लंबा और वजनदार पायथन (अजगर) पकड़ा गया है.

बता दें कि रामनगर वनप्रभाग तराई पश्चिमी की सेव द स्नेक टीम ने तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले काशीपुर के गौशाला सैनिक कॉलोनी से अब तक का सबसे लंबा व वजनदार अजगर पाइथन को रेस्क्यू किया है, जिसका वजन 1 क्विंटल 75 किलो से ज्यादा बताया गया. जबकि लंबाई 20 फीट से ज्यादा है.

काशीपुर के गौशाला सैनिक कॉलोनी से पकड़ा गया अजगर (SOURCE: ETV BHARAT)

बता दें कि तराई पश्चिमी के मैदानी क्षेत्रों में लगातार आबादी वाले इलाकों में सांपों के निकलने की घटनाएं सामने आती रहती है, जिनको तराई पश्चिमी विभाग द्वारा रेस्क्यू कर घने जंगल में आजाद किया जाता है.

LONGEST PYTHON CAUGHT IN RAMNAGAR
अब तक का सबसे लंबा और वजनदार पायथन रामनगर से रेस्क्यू किया गया (SOURCE: ETV BHARAT)

वहीं तराई पश्चिम में कार्यरत सांपों के रेस्क्यू करने वाले तालिब हुसैन ने बताया कि उनको रेंज अधिकारी द्वारा सूचना दी गई थी की तराई पश्चिमी के अंतर्गत आने वाले काशीपुर के गौशाला सैनिक कॉलोनी में एक घर के पास खेत में एक विशालकाय अजगर घुस आया है, इस सूचना पर उनकी टीम द्वारा क्षेत्र में पहुंचकर इस विशालकाय अजगर को बमुश्किल रेस्क्यू किया गया.

LONGEST PYTHON CAUGHT IN RAMNAGAR
रेस्क्यू करने में वन विभाग के उड़ गए होश (SOURCE: ETV BHARAT)

तालिब ने बताया कि उन्होंने आज तक सैकड़ों की संख्या में पाइथन को रेस्क्यू किया है, लेकिन यह अब तक का इस क्षेत्र का सबसे लंबा और वजनदार पाइथन है जो पहली बार पकड़ा गया है. वहीं तराई पश्चिम के रेंज अधिकारी पूरन सिंह खनायत ने बताया कि इतना बड़ा पाइथन जिसका वजन 1 क्विटंल 75 किलो से ज्यादा और लंबाई 20 फीद से ज्यादा है. इतना लंम्बा व वजन का पायथन पहली बार रेस्क्यू किया गया है जिसको अब घने जंगल में छोड़ने की कार्रवाई की जा रही है.

LONGEST PYTHON CAUGHT IN RAMNAGAR
रामनगर में पकड़ा गया अजगर (SOURCE: ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में मिला विशालकाय अजगर, ग्रामीणों की अटकाई सांसें, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें- हल्द्वानी ओपन यूनिवर्सिटी और हरिद्वार रोड पर दिखा विशालकाय अजगर

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के काशीपुर गौशाला क्षेत्र से अब तक सबसे लंबा और वजनदार पायथन (अजगर) पकड़ा गया है.

बता दें कि रामनगर वनप्रभाग तराई पश्चिमी की सेव द स्नेक टीम ने तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले काशीपुर के गौशाला सैनिक कॉलोनी से अब तक का सबसे लंबा व वजनदार अजगर पाइथन को रेस्क्यू किया है, जिसका वजन 1 क्विंटल 75 किलो से ज्यादा बताया गया. जबकि लंबाई 20 फीट से ज्यादा है.

काशीपुर के गौशाला सैनिक कॉलोनी से पकड़ा गया अजगर (SOURCE: ETV BHARAT)

बता दें कि तराई पश्चिमी के मैदानी क्षेत्रों में लगातार आबादी वाले इलाकों में सांपों के निकलने की घटनाएं सामने आती रहती है, जिनको तराई पश्चिमी विभाग द्वारा रेस्क्यू कर घने जंगल में आजाद किया जाता है.

LONGEST PYTHON CAUGHT IN RAMNAGAR
अब तक का सबसे लंबा और वजनदार पायथन रामनगर से रेस्क्यू किया गया (SOURCE: ETV BHARAT)

वहीं तराई पश्चिम में कार्यरत सांपों के रेस्क्यू करने वाले तालिब हुसैन ने बताया कि उनको रेंज अधिकारी द्वारा सूचना दी गई थी की तराई पश्चिमी के अंतर्गत आने वाले काशीपुर के गौशाला सैनिक कॉलोनी में एक घर के पास खेत में एक विशालकाय अजगर घुस आया है, इस सूचना पर उनकी टीम द्वारा क्षेत्र में पहुंचकर इस विशालकाय अजगर को बमुश्किल रेस्क्यू किया गया.

LONGEST PYTHON CAUGHT IN RAMNAGAR
रेस्क्यू करने में वन विभाग के उड़ गए होश (SOURCE: ETV BHARAT)

तालिब ने बताया कि उन्होंने आज तक सैकड़ों की संख्या में पाइथन को रेस्क्यू किया है, लेकिन यह अब तक का इस क्षेत्र का सबसे लंबा और वजनदार पाइथन है जो पहली बार पकड़ा गया है. वहीं तराई पश्चिम के रेंज अधिकारी पूरन सिंह खनायत ने बताया कि इतना बड़ा पाइथन जिसका वजन 1 क्विटंल 75 किलो से ज्यादा और लंबाई 20 फीद से ज्यादा है. इतना लंम्बा व वजन का पायथन पहली बार रेस्क्यू किया गया है जिसको अब घने जंगल में छोड़ने की कार्रवाई की जा रही है.

LONGEST PYTHON CAUGHT IN RAMNAGAR
रामनगर में पकड़ा गया अजगर (SOURCE: ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में मिला विशालकाय अजगर, ग्रामीणों की अटकाई सांसें, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें- हल्द्वानी ओपन यूनिवर्सिटी और हरिद्वार रोड पर दिखा विशालकाय अजगर

Last Updated : Feb 17, 2025, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.