उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड का आगामी विधानसभा सत्र होगा पेपरलेस, अधिकारियों के बाद अब विधायकों को दी जाएगी ट्रेनिंग - Uttarakhand Digital Assembly - UTTARAKHAND DIGITAL ASSEMBLY

Paperless Assembly Session in Uttarakhand, National eVidhan Application अब अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड विधानसभा को ई-विधानसभा बनाया जा रहा है. इसके तहत देहरादून और गैरसैंण के विधानसभा भवन को ई-नेवा यानी (नेशनल ई विधानसभा एप्लीकेशन) से जोड़ दिया गया है. इसके इस्तेमाल को लेकर अधिकारियों के साथ विधायकों भी इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी.

Paperless Assembly Session in Uttarakhand
देहरादून और गैरसैंण विधानसभा भवन (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 16, 2024, 5:07 PM IST

देहरादून:आधुनिकता के दौर में सभी कामकाज और विभाग डिजिटल हो गए हैं. जिसमें उत्तराखंड सरकार के तमाम विभाग पेपरलेस तरीके यानी ई डिजिटल के जरिए काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब उत्तराखंड के दोनों विधानसभा भवनों को भी शत प्रतिशत डिजिटल किया जा रहा है. इसके लिए देहरादून और गैरसैंण स्थित विधानसभा भवन को ई-नेवा के साथ जोड़ दिया गया है. मौजूदा समय में अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. ऐसे में आने वाले समय में विधायकों को भी ई-नेवा इस्तेमाल करने संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी.

पेपरलेस विधानसभा सत्र की तैयारी (Video- ETV Bharat)

उत्तराखंड में ई-नेवा से होगा अगला विधानसभा सत्र: मामले में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का कहना है कि उत्तराखंड छोटा राज्य होने के बाद भी भारत सरकार की ओर से इस बाबत कहा गया कि उत्तराखंड की विधानसभा का भी डिजिटाइजेशन होना चाहिए. जिसके लिए भारत सरकार की ओर से बजट दिया गया था.

देहरादून विधानसभा भवन (फोटो- ETV Bharat)

हालांकि, और ज्यादा पैसे की जरूरत पड़ने पर उत्तराखंड सरकार की ओर से पैसा दिया गया. ऐसे में देहरादून और गैरसैंण स्थित विधानसभाओं को डिजिटल करने का काम करीबन पूरा हो गया है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि अगला विधानसभा सत्र ई-नेवा यानी नेशनल ई विधानसभा एप्लीकेशन के माध्यम से होगा.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (फोटो- ETV Bharat)

अधिकारियों को दी जा चुकी है ट्रेनिंग, अब विधायकों की बारी:विधानसभा अध्यक्षऋतु खंडूड़ी ने कहा कि ई विधानसभा सत्र के लिए ट्रेनिंग की जरूरत होती है. इसके लिए अधिकारियों को पहली ट्रेनिंग दी जा चुकी है. ऐसे में एक प्रक्रिया के तहत अधिकारियों को लगातार ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद बाद सभी विधायकों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी. ताकि, आसानी से अधिकारी और विधायक ई-नेवा यानी नेशनल ई विधानसभा एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकें. ऐसे में आने वाले समय में विधानसभा सत्र के दौरान ई-नेवा का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे कम से कम पेपर का इस्तेमाल हो. फिर धीरे-धीरे पेपरलेस की तरफ विधानसभा बढ़ सके.

गैरसैंण विधानसभा भवन (फोटो- ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details