रांची/भुवनेश्वरः ओडिशा सिम बॉक्स रैकेट का झारखंड कनेक्शन मिला है. पुलिस कमिश्नर संजीव पांडा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सिम बॉक्स रैकेट के लिंक झारखंड में भी हैं. उन्होंने कहा कि ओडिशा में दो का भंडाफोड़ हो चुका है, तीसरा रैकेट कथित तौर पर पड़ोसी राज्य में चल रहा है. उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस की एक टीम जल्द ही झारखंड का दौरा करेगी और वहां छापेमारी तेज करेगी.
बता दें कि इस रैकेट का भंडाफोड़ 16 अगस्त को हुआ था. जब पुलिस ने भुवनेश्वर में पश्चिम बंगाल निवासी राजू मंडल को गिरफ्तार किया था. ऑपरेशन के दौरान, अधिकारियों ने भुवनेश्वर स्थित एक आवास से पांच सक्रिय सिम बॉक्स, दो रिजर्व सिम बॉक्स और 750 से अधिक सिम कार्ड के साथ-साथ राउटर और अन्य उपकरण जब्त किए हैं. पूछताछ के दौरान राजू मंडल ने कहा कि वह कटक और रांची सहित कई स्थानों से सिम बॉक्स संचालित कर रहा था.
बता दें कि 16 अगस्त को सिम्स बॉक्स रैकेट का भुवनेश्वर में खुलासा हुआ था. पुलिस ने वहां से बंगाल निवासी राजू मंडल को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद 18 अगस्त को कटक में भी एक सिम बॉक्स रैकेट खुलासा हुआ. राजू मंडल रैकेट का मुख्य आरोपी है. वो फिलहाल पांच दिनों की रिमांड पर है. भुवनेश्वर पुलिस की पूछताछ में उसने कबूल किया है कि कई स्थानों से सिम बॉक्स संचालित कर रहा था.