सरायकेला: ओडिशा सरकार के मंत्री सूरज सूर्यवंशी झारखंड दौरे पर सरायकेला पहुंचे. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार ने पूरे पांच साल अपने वादों को भूल कर राज्य में ट्रांसफर पोस्टिंग का उद्योग स्थापित कर दिया है.
आदित्यपुर पहुंचे मंत्री सूरज सूर्यवंशी ने कहा कि पांच लाख प्रति वर्ष युवाओं को रोजगार देने के वायदे के साथ हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री बने. सीएम बनते ही अपने वादे भूल गए. माताओं बहनों के लिए प्रति माह दो हजार चूल्हा खर्च देने का वादा किया और चुनाव के समय एक हजार रुपए मंईयां सम्मान योजना के तहत देना शुरू किया.
उन्होंने कहा कि पांच साल हेमंत सरकार का एकमात्र मिशन, खाओ कमीशन रहा है. पूरे पांच साल झारखंड में विधि व्यवस्था सवालों के घेरे में रही. दो सब इंस्पेक्टर की हत्या हो गई. इन सभी सवालों के साथ हम झारखंड विधानसभा चुनाव में शामिल हुए हैं. ये सवाल भाजपा के नहीं झारखंड की आम जनता के हैं. मंत्री ने कहा कि हम ऐसे ही वादे नहीं करते, उसे गारंटी के साथ पूरा करते है.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो 21 लाख झारखंडियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुफ्त मकान का तोहफा देंगे. साल में दो सिलेंडर फ्री देंगे. इसके अलावा बाकी महीने पांच सौ रुपए में सिलेंडर देंगे. गोगो दीदी योजना के तहत 21 सौ रुपया प्रति माह राज्य की माता बहनों को देंगे. ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवकों को दो हजार प्रति माह बेरोजगारी भत्ता भाजपा की गारंटी योजना में शामिल होगी.
हेमंत ने नहीं दिया पांच लाख रोजगार, लेकिन हम देंगे
मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार ने युवा, महिला समेत सभी वर्ग को ठगने का काम किया है. उन्होंने वादा कर पांच लाख रोजगार नहीं दिया, लेकिन भाजपा की सरकार बनेगी तो हम पांच लाख युवाओं को रोजगार देंगे. सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए राज्य को विकसित बनाएंगे.