दुर्ग:दुर्ग पुलिस ने बड़े पैमाने पर हो रही गांजा तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गांजा तस्करी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर अलग-अलग वाहनों में गांजा भरकर ले जा रहे थे. रास्ते में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन गाड़ियों को जब्त किया. तस्करों के पास से कुल 150 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया है. जब्त गांजा की कीमत 60 लाख रुपए आंकी जा रही है.
150 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार: दरअसल, दुर्ग जिले की क्राइम टीम ने गुरुवार सुबह जामुल थाना क्षेत्र से 150 किग्रा गांजा के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन वाहन जब्त किए हैं, जिसमें से दो वाहनों का नंबर एक ही है. तस्कर एक ही नंबर के दो पिकअप वाहन लेकर गांजा की तस्करी करता था. पुलिस की मानों तो तस्कर सालों से गांजा तस्करी करता आ रहा है. ये तस्कर अलग-अलग गाड़ियों में गांजा रखकर खपाने जा रहे थे. इस बीच पुलिस ने वाहनों को चेकिंग के दौरान जब्त कर लिया. जानकारी के मुताबिक ये तस्कर ओडिशा से गांजा लाकर खपाने की फिराक में थे. ये अक्सर ओडिशा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ सहित आस-पास के राज्यों में बेचते थे.