दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया - Objectionable post on PM and UP CM - OBJECTIONABLE POST ON PM AND UP CM

Objectionable post against PM and UP CM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है. मामले में गाजियाबाद से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

पीएम और यूपी सीएम के खिलाफ पोस्ट
पीएम और यूपी सीएम के खिलाफ पोस्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 20, 2024, 4:16 PM IST

स्वतंत्र कुमार सिंह, एसीपी (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने का मामला सामने आया है. 'एक्स' पर किया गया पोस्ट वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि एक वायरल पोस्ट की जानकारी मिली थी, जो इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके से किया गया था.

इस पर साइबर टीम ने जांच शुरू की और उस सोशल मीडिया अकाउंट उपयोगकर्ता को हिरासत में लिया गया. वायरल ट्वीट में भारत के प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने किस मकसद से ऐसा किया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-राजौरी गार्डन शूटिंग मामले में नया ट्विस्ट, CCTV में अमन के साथ नजर आई एक संदिग्ध लड़की

वहीं इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पोस्ट को उस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है. साथ ही पुलिस लगातार लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये जानकारी दे रही है कि किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी पुलिस को दें, जिससे उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. बता दें कि सभी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर इस समय पुलिस की कड़ी नजर है और किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में शादी का झांसा देकर 6 महीने तक किया रेप, आरोपी हिरासत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details