नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने का मामला सामने आया है. 'एक्स' पर किया गया पोस्ट वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि एक वायरल पोस्ट की जानकारी मिली थी, जो इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके से किया गया था.
इस पर साइबर टीम ने जांच शुरू की और उस सोशल मीडिया अकाउंट उपयोगकर्ता को हिरासत में लिया गया. वायरल ट्वीट में भारत के प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने किस मकसद से ऐसा किया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.