नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी रामलीला मैदान में कांग्रेस के न्याय संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया है. यहां ढोल नगाड़े के साथ नारेबाजी करते हुए हजारों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे हैं. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कार्यक्रम में पहुंचेंगे. कार्यक्रम से पहले आयोजन स्थल को कांग्रेस के झंडे और होर्डिंग से सजा दिया गया है. जगह-जगह कार्यकर्ता फूल माला लेकर ढोल नगाड़ों के के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे का स्वागत का इंतजार कर रहे हैं.
पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी में आयोजित न्याय संकल्प सम्मेलन युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और भागीदारी न्याय पर आधारित है. इन्हीं मुद्दों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भी चल रही है. रामलीला मैदान में आयोजित न्याय संकल्प सम्मेलन में पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली के अलावा पूरे प्रदेश से पदाधिकारी कार्यकर्ता पहुंचे हैं. स्थानीय नेता मंच से भाषण शुरू कर चुके हैं. जो दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे से लेकर देश के विभिन्न मुद्दों पर जनता को संबोधित कर रहे हैं.