मंडी:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में लंबे समय से लंबित पड़ी एनटीटी के पद भरने का निर्णय लिया है. यह भर्ती आउटसोर्स प्रक्रिया के तरह की जानी है. इस भर्ती को लेकर कई नियम और शर्त लगाई है. जिसके तहत वे उम्मीदवार, जिनकी आयु 45 से ऊपर हो गई है. वे एनटीटी भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे. वहीं, इसके अलावा और भी शर्तें इस भर्ती के लिए रखी गई हैं. एनटीटी भर्ती के लिए लगाई शर्तों का नर्सरी प्रशिक्षित अध्यापिका संघ ने विरोध किया है. साथ ही सरकार के सामने अपनी तीन प्रमुख मांग रखी हैं.
शनिवार को मंडी शहर में नर्सरी प्रशिक्षित अध्यापिका संघ ने इस भर्ती का विरोध किया और सरकार से अपनी तीन प्रमुख मांगे रखी. इस विरोध के दौरान नर्सरी प्रशिक्षित अध्यापिका संघ ने मंडी शहर में रैली निकाली और जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी सौंपा. अध्यापिका संघ का कहना है कि इस भर्ती को आउटसोर्स न कर नियमित आधार पर किया जाए. साथ ही आयु सीमा की शर्तो को भी हटाया जाए.