नई दिल्ली:दिल्ली के विभिन्न इलाकों से देश के कई राज्यों के लिए बड़ी संख्या में ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की बसें चलती हैं. ये बसें इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से संचालित हों इसके लिए परिवहन विभाग की तरफ से सख्ती बरती जा रही है. इसके चलते आईएसबीटी पर ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट के बसों की संख्या बढ़ी है, जिससे यात्रियों को बस का इंतजार कम करना पड़ रहा है.
दिल्ली परिवहन विभाग के दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (डिटीआईडीसी) की ओर से दिल्ली के कश्मीरी गेट, आनंद विहार और सराय काले खां में अंतरराज्यीय बस अड्डे के संचालन किया जा रहा है. इन्हीं तीनों बस अड्डे पर देश के विभिन्न राज्यों की बसें आती-जाती हैं. वहीं आनंद विहार और कश्मीरी गेट से नेपाल के लिए भी बसें चलती हैं. जो भी बसें दिल्ली के इन बस बस अड्डों से चलती हैं उन्हें समय के अनुसार स्टैंड फीस डिटीआईडीसी को देना पड़ता है.
आईएसबीटी पर बढ़ीं 500 बसें:डिटीआईडीसी के सिविल मैनेजर डीपी द्विवेदी ने बताया कि, ट्रांसफर डिपार्टमेंट की तरफ में ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की बस संचालकों को नोटिस जारी कर बसों को आईएसबीटी से चलाने को कहा गया है. ऐसा न करने पर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की इंफोर्समेंट टीम बसों को सीज करने की कार्रवाई कर रही है. पिछले एक माह से दर्जनों बसों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है. ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की बसों की संख्या आईएसबीटी पर बढ़ी है. यहां एक माह में करीब 500 बसें बढ़ी हैं.
यात्रियों को जल्द मिल रही बसें:दिल्ली में ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की बसें आनंद विहार, अजमेरी गेट, सराय काले खां, अक्षरधाम मंदिर, कश्मीरी गेट समेत अन्य स्थानों से संचालित की जाती हैं. इन स्थानों पर निजी बस संचालकों ने अवैध तरीके से बस अड्डा बनाया हुआ है. रोजाना इन स्थानों से हजारों बसें चलती हैं. इससे राजधानी दिल्ली की सड़कों जाम की स्थिति बनी रहती है. इन बसों के आईएसबीटी में शिफ्ट होने से ये समस्या हल हो जाएगी. इसके साथ ही ये भी फायदा होगा कि आईएसबीटी पर यात्रियों को बस के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा.