हल्द्वानी:मौसम के साथ-साथ संक्रमण और डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है. अस्पतालों में संक्रमण और बुखार, वायरल संबंधी मरीजों की लगातार संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन मच्छर जनित रोगों से निपटने के लिए अभियान भी चलाया है. उसके बावजूद भी डेंगू के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं.
नैनीताल जिले में पिछले तीन महीना के भीतर डेंगू के 25 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. डेंगू के लगातार बढ़ते मरीजों के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को निर्देश जारी कर डेंगू पॉजिटिव मरीजों के उचित इलाज करने के निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के अलग-अलग अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए 170 बेड आरक्षित किए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल एचसी पंतने बताया कि जनपद में 11 जुलाई से अभी तक 25 डेंगू एलाइजा पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसमें 20 मरीज दूसरे राज्यों से नैनीताल जनपद पहुंचे थे.
जबकि पांच स्थानीय मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में दो पॉजिटिव मरीज बेस हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. डेंगू पॉजिटिव सभी मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं. सीएमओ पंत ने बताया कि डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसके अलावा सुशीला तिवारी और सोबन सिंह जीना अस्पताल में अतिरिक्त डेंगू व मलेरिया वार्ड बनाया गया है.