धमतरी: धमतरी टोल प्लाजा पर सियासी घमासान तेज है. शनिवार को एनएसयूआई ने धमतरी की गाड़ियों को टोल फ्री किए जाने की मांग को लेकर हल्ला बोला. एनएच 30 पर कुरुद के भाठागांव टोल नाका पर लोगों ने जमकर बवाल काटा. इस विरोध प्रदर्शन में सिहावा विधायक और धमतरी के महापौर ने भी हिस्सा लिया. प्रदर्शन में देखते देखते नौबत झूमाझटकी तक पहुंच गई.
धमतरी पासिंग गाड़ियों को टोल फ्री करने की मांग: विरोध प्रदर्श के दौरान एनएसयूआई (National Student Union of India) के कार्यकर्ताओं ने धमतरी पासिंग सीजी 05 की गाड़ियों को फ्री करने की मांग की. इस प्लाजा में स्थानीय लोगों को नौकरी देने की भी मांग भी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के नेताओं ने की है. इस दौरान NSUI के वर्कर्स ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर स्थानीय लोगों से बदसलूकी करने का आरोप लगाया है.
टोल प्लाजा की लूट नीति से हर कोई परेशान है. इस अन्याय के खिलाफ एनएसयूआई ने जंग छेड़ दी है- नीरज पांडे, प्रदेश अध्यक्ष, एनएसयूआई