मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी जिला प्रशासन नए साल पर अवैध शराब के कारोबार पर छापेमार कार्रवाई कर रहा है. सोमवार को एमसीबी पुलिस प्रशासन ने हजारों लीटर अवैध शराब को जब्त किया. उसके बाद जब्त की गई शराब की खेप को नष्ट किया गया. जिला प्रशासन का कहना है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
नशे के अवैध कारोबार पर जारी रहेगा एक्शन: एमसीबी प्रशासन का कहना है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार से युवा पीढ़ी को नुकसान हो रहा है. इसके अलावा नशाखोरी को रोकने के लिए भी यह कार्रवाई की गई है. जिले में किसी तरह के अवैध शराब के निर्माण और बिक्री को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा. इस तरह के कारोबार को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन सतर्क है. किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- राहुल वेंकटेश, कलेक्टर, एमसीबी
भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां होती रहेंगी और कानून तोड़ने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी-चंद्र मोहन सिंह, एसपी, एमसीबी
पूरे जिले में इस तरह की कार्रवाई अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों के लिए सख्त चेतावनी है. इस तरह का एक्शन आगे भी जारी रहेगा- एलेक्स टोप्पो,एसडीओपी
लोगों ने कार्रवाई पर जताई खुशी: अवैध शराब के अड्डों पर हुई कार्रवाई और शराब की जब्ती पर एमसीबी की जनता ने खुशी जताई है. लोगों ने प्रशासन के इस कदम की तारीफ की है. लोगों का कहना है कि इस तरह के एक्शन से नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा. जिला प्रशासन के इस एक्शन से नशे के सौदागरों में हड़कंप है. प्रशास ने साफ कर दिया है कि आने वाले समय में इस तरह की कार्रवाई में और तेजी आएगी.