जयपुर. प्रदेश में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र संगठनों का प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. इस क्रम में सोमवार को एनएसयूआई ने प्रोटेस्ट करते हुए छात्र संघ चुनाव को बहाल कर जल्द से जल्द चुनाव की तारीख जारी करने की मांग की. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय कैंपस से बाहर आने की कोशिश की, तो यहां तैनात पुलिस ने उन्हें यूनिवर्सिटी में ही गेट बंद कर कैद कर दिया.
प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता महेश चौधरी ने बताया कि एनएसयूआई लगातार सरकार से मांग कर रहा है कि छात्र संघ चुनाव की बहाली का आदेश जारी किया जाए, अन्यथा एनएसयूआई का कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेगा और प्रदेश व्यापी प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा कि ये प्रोटेस्ट प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ है, क्योंकि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने तो संवेदनशीलता दिखाते हुए हाल ही में एक ट्वीट भी किया था कि कुलपतियों और पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें गलत रिपोर्ट पेश की गई थी. इसके कारण छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाई गई है. ऐसे में अब एनएसयूआई के कार्यकर्ता राज्य सरकार से चुनाव बहाली की मांग कर रहे हैं.