देहरादून: विभिन्न मांगों को लेकर आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में यमुना कॉलोनी स्थित शिक्षा मंत्री के आवास को घेरने की कोशिश की. पुलिस ने यमुना कॉलोनी गेट से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इस दौरान एनएसक्यूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस में विवाद हो गया. आगे बढ़ने को लेकर छात्रों और पुलिस कर्मियों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई.
NTA पर प्रतिबंध लगाए जाने, देहरादून में एक सरकारी विश्वविद्यालय खोले जाने, प्रदेश में शिक्षा का बाजारीकरण बंद किए जाने जैसी मांगों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी सौरभ यादव के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री आवास घेराव करने यमुना कॉलोनी पहुंचे. इसके बाद छात्रों ने पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की. इसके बाद उनकी पुलिसकर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक हो गई. आगे बढ़ने से रोके जाने से नाराज एनएसयूआई कार्यकर्ता वहीं सड़क पर धरने में बैठ गए. उन्होंने शिक्षा मंत्री और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पुलिस ने किसी तरह बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ कर हिरासत में ले लिया.