पटनाःमहापर्व छठ बिहारियों के लिए बड़ी आस्था है. दूसरे दिल्ली, मुंबई, गुजरात, कोलकता के साथ साथ विदेशों में रहने वाले बिहारियों का छठ पूजा बिहार तक खींच लाता है. हर बिहारी एनआरआई अपने घर छठ मनाने के लिए आते हैं. हर साल की भांति इस बार भी काफी संख्या में एनआरआई घर पहुंच रहे हैं. इसबार छठी मईया के साथ-साथ बिहार सरकार के सामने भी अपनी मन्नत रखेंगे.
एक मंच पर आएंगे एनआरआईः स्वर्णिम मिथिला संस्थान के निदेशक राजकुमार झा ने कहा कि एनआरआई के लिए बिहार में कोई एक मंच नहीं है. बिहार में एनआरआई अफेयर्स डिपार्टमेंट भी नहीं है. बिहार में एनआरआई कार्ड बने और उनके लिए एक प्रॉपर मंच तैयार हो इसको लेकर 10 नवंबर को पटना में एनआरआई का सम्मेलन होने जा रहा है. बताया कि इसमें काफी संख्या में एनआरआई शामिल होंगे.
यह है उद्देश्यः छठ पूजा पर एनआरआई बिहार आ रहे हैं. इसी मौके पर ग्लोबल समिट 2024 का आयोजन इनकम टैक्स चौराहा स्थित रेड वेलवेट होटल में 10 नवंबर को होगा. देश-विदेश से बिहारी एनआरआई, मैरिटाइम इंजीनियर और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगे. प्रदेश से बाहर रह रहे बिहारियों को अपनी मिट्टी से जोड़ने और अपनी संस्कृति की पहचान कर शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने के लिए पहल की गयी है. एनआरआई, सीफारर्स, एविएशन वर्कर्स आदि के कल्याण के लिए काम करना ही स्वर्णिम मिथिला संस्थान का मुख्य उद्देश्य है.
"बिहार के एनआरआई का बिहार में कोई कार्ड नहीं है. यहां राज्य सरकार को नहीं पता है कि कितने बिहारी दूसरे देशों में काम करते हैं. यहां अन्य प्रदेशों की तरह कोई एनआरआई अफेयर्स डिपार्टमेंट नहीं है. एनआरआई बिहारी भी प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका अदा करना चाहते हैं. इस कार्यक्रम में सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. ऐसे में सरकार के समक्ष एनआरआई बिहारियों की बातों को रखा जाएगा."-डॉ राजकुमार झा, निदेशक, स्वर्णिम मिथिला संस्थान