वाराणसी :अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. श्रीराम मंदिर जाने से पहले हनुमानगढ़ी स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन करने की परंपरा है. ऐसे में हर किसी की इच्छा होती है कि वह हनुमान मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद पा सके. बढ़ती भीड़ के चलते सभी के लिए यह संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में डाक विभाग ने एक बड़ी पहल शुरू की है. अब आप घर बैठे अयोध्या की हनुमानगढ़ी का प्रसाद मंगा सकते हैं. इसके लिए ₹251 और ₹551 का विकल्प दिया गया है.
भारतीय डाक विभाग लगतार कुछ न कुछ नए प्रयोग करता रहता है. पहले भाइयों के लिए राखी ले जाने का काम चलता रहा, फिर गंगा जल श्रद्धालुओं तक पहुंचाने का काम शुरु हुआ. इसके साथ ही अलग-अलग विशेष आयोजनों में डाक विभाग लोगों के लिए आगे बढ़कर आया.
ये सभी सेवाएं तो चल ही रहीं हैं, मगर अब एक और सेवा की शुरुआत की गई है. इस सेवा में श्रद्धालुओं को घर बैठे ही अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी का प्रसाद मिल जाएगा. इसके लिए अपने नाम, पते और डीटेल के साथ डाकघर के माध्यम से ऑर्डर करना होगा. जैसे ही आपका ऑर्डर विभाग को मिलेगा. विभाग द्वारा आपकी पैकिंग कर प्रसाद भेज दिया जाएगा.
डाक विभाग ने इसके लिए किया है एग्रीमेंट :वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से लोग देश के किसी भी कोने में घर बैठे श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या धाम का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं.