देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण के आसपास के इलाकों का दौरा किया था. इस दौरान स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने अपनी समस्या रखी थी. स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की थी कि उत्तराखंड परिवहन निगम की टनकपुर गनाई बस सेवा को गैरसैंण तक संचालित किया जाए, जिसको लेकर आज आदेश जारी हो गए है.
इस बारे में उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) सीपी कपूर ने बताया कि टनकपुर से गैरसैंण बीच उत्तराखंड परिवहन निगम को बस सेवा को शुरू कर दिया गया है. बस सुबह 6 बजे चंपावत जिले के टनकपुर से प्रस्थान करेंगी और शाम को करीब 07.30 बजे गैरसैंण पहुंचेंगी.